Samachar Nama
×

Mi ने भारत में लॉन्च किया अपना Smart Speaker, जानें कीमत और फीचर्स

जयपुर। चीन की टेक कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक स्मार्टफोन स्पीकर लॉन्च किया है। यह स्पीकर एमआई स्मार्टस्पीकर के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्पीकर को एक लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया शुरूआत में इसकी कीमत 3,499 रूपये होगी और फिर इसे 5,999 रूपये में बेचा जायेगा। यह
Mi ने भारत में लॉन्च किया अपना Smart Speaker, जानें कीमत और फीचर्स

जयपुर। चीन की टेक कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक स्मार्टफोन स्पीकर लॉन्च​ किया है। यह स्पीकर एमआई स्मार्टस्पीकर के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्पीकर को एक लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया शुरूआत में इसकी कीमत 3,499 रूपये होगी और फिर इसे 5,999 रूपये में बेचा जायेगा। यह स्मार्टस्पीकर बिना बैटरी के आता है। और यह साकेट द्वारा पावर देकर चलाया जाता है।Mi ने भारत में लॉन्च किया अपना Smart Speaker, जानें कीमत और फीचर्स
कीमत और उपलब्धता
Mi Smart Speaker को भारत में 1 अक्टूबर से सेल किया जायेगा और इसे फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi Home स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है। बाद में इसे ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स से भी ख़रीदा जा सकेगा। Mi ने भारत में लॉन्च किया अपना Smart Speaker, जानें कीमत और फीचर्स
Mi Smart Speaker के फीचर्स
Mi Smart Speaker को गूगल अस्सिटेंट से लैस किया गया है। और यह हिन्दी भी सपोर्ट करता है। आपन अपनी वॉयस कमांड के माध्यम से इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्पीकर में 12W का 2.5 इंच फ़्रंट फ़ायरिंग ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। और यह मैट फ़िनिश डिजाइन के साथ आता है। जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। स्मार्ट स्पीकर के उपर र टच पैनल दिया गया है। यहां से ऑडियो कंट्रोल और माइक्रोफ़ोन ऑफ कर सकते हैं। इस स्पीकर में म्यूजिक लाइटिंग इफेक्ट दिया गया है। और इसकी बनावट और लुकिंग अमेजन इको जैसी है।Mi ने भारत में लॉन्च किया अपना Smart Speaker, जानें कीमत और फीचर्स
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्ट स्पीकर में Hi Fi ऑडियो प्रोसेसर दिया गया है। इसे वाईफाई के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। और हय ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ भी आता है। इस स्मार्टस्पीकर को गूगल अस्सिटेंट के माध्यम से दूसरे स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे घर में स्मार्टलाइट के माध्यम से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Share this story