Samachar Nama
×

Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

जयपुर। MI बहुत तेजी के साथ लोगों के दिलों जगह बनाती जा रही है और हाल ही में भी इस कंपनी ने एक बड़ा धमाका कर दिया है दरअसल Mi ने 1990 रुपए में 4 जी मोबाइल लांच करके सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है । आप सभी जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी
Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

जयपुर। MI बहुत तेजी के साथ लोगों के दिलों जगह बनाती जा रही है और हाल ही में भी इस कंपनी ने एक बड़ा धमाका कर दिया है दरअसल Mi ने 1990 रुपए में 4 जी मोबाइल लांच करके सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है । आप सभी जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एम आई अपने बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जानी जातीहै । Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

इसके फोन हमेशा ही खास फीचर्सों के वजह से लोगों के बीच पहचान पाते हैं। बता दें की शओमी ने जिस फोन को लांच किया है उसका नाम Mi Q1s है। इस फोन की कीमत मात्र 1990 रुपए रखी गई है अब इसके बाद देखा गया था।

Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

वैसे  तो  जियो फोन 2 की बिक्री काफी हद तक कम हो गई थी लोग शाओमी के इस फोन को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इस फोन में जिओ फोन 2 से ज्यादा खासियत है। सबसे हैरान करने वाली बात है कि शाओमी ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल कार रियर कैमरा भी लगाया है।

Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

इस फोन 256 mb तक की रैम है और 512 mb आंतरिक स्टोरेज है। बता दें की फोन में 14 से 80 एमएच की शानदार बैटरी भी लगाई गई है। जिसके चलते इस फोन को काफी लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं।  यह किसी के लिए भी एक बजट फोन साबित हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही कम है। अगर आप भी इस तरह के फीचर्स वाले फोन को पसंद करते हैं तो जल्द से जल्द इसे खरीद सकते हैं । शओमी एक सफल ब्रांड है और इसके फोन  सबसे अच्छे भी होते हैं यही एक खास बात उपभोक्तओं का लुभाने का काम करती है।

Mi ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, लॉन्च किया सिर्फ 1990 रुपए में 4जी मोबाइल

Share this story