Samachar Nama
×

#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’

#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड की कई महिलाओं को मिली है कि वो अपनी आपबीती दुनिया के सामने रख रही है। अब तक कई महिलाओं और अभिनेत्री ने अपनी बात रखी है। अब एक और सिंगर ने अपनी कहानी जाहिर की है। आपको बता दें कि बीते दिनों मशहूर सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर अनुर
#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’

#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड की कई महिलाओं को मिली है कि वो अपनी आपबीती दुनिया के सामने रख रही है। अब तक कई महिलाओं और अभिनेत्री ने अपनी बात रखी है। अब एक और सिंगर ने अपनी कहानी जाहिर की है। आपको बता दें कि बीते दिनों मशहूर सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर अनुर मलिक का नाम भी इसमें शामिल हुआ था। पहले सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर आरोप लगाते हुए लिखी पोस्ट में अनु मलिक का नाम भी लिखा था। अब सिंगर श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर आरोप लगाए है।#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’

श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें के जरिए मैंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी। इस गाने को काफी पसंद किया गया। मुझे म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छा वेलकम मिला। इसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए मैं कुछ अच्छे गानों की तलाश में थी। करीब एक साल बाद 2001 में मुझे अनु मलिक के मैनेजर मुस्तफा का कॉल आया। उन्होंने मुझे अंधेरी में एंपायर स्टूडियो बुलाया गया। मैं अनु मलिक के काम की फैन थी इसलिए इस मीटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड थी। मैं अपनी मां के साथ स्टूडियो पहुंची तो वह (अनु मलिक) सुनिधी और शान के साथ ‘आवारा पागल दीवाना’ के लिए एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे। मुझे वहीं एक छोटे से केबिन में इंतजार करने को कहा गया। उस वक्त केवल वो (अनु मलिका) और मैं वहां थे।#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’

अनु मलिक ने मुझे बिना म्यूजिक के कुछ गाने को कहा क्योंकि वो मेरी आवाज सुनना चाहते थे। मुझे याद है कि वॉइस टेस्ट के लिए मैंने ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ का टाइटल ट्रैक गाया था। मैंने अच्छे से गाया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं तुम्हें सुनिधी और शान के साथ गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे किस दो’ इसके बाद वो मुस्कुराने लगे। मैं सुन्न पड़ गई और चेहरा पीला पड़ गया।#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’

उन्होंने आगे लिखा कि, उस वक्त मैं केवल 15 साल की थी, स्कूल में पढ़ती थी। क्या कोई महसूस कर सकता है कि उस वक्त मुझे कैसा लगा होगा? मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया है। मैं उन्हें अनु अंकल बुलाती थी, वो सालों से मेरे परिवार को जानते थे। वह मेरे पिता को मंधीर भाई कहकर पुकारते थे और वह अपने भाई की बेटी के साथ ऐसा करते हैं? उनकी खुद की दो बेटियां हैं और उन्होंने एक 15 साल की बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार किया था। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। मैं कभी इस बारे में अपने पैरेंट्स से भी बात नहीं कर पाई थी। मैं किसी से मदद नहीं मांग पाई और कई महीने डिप्रेशन में रही।#MeToo ‘मैं 15 साल की थी अनु मलिक ने कहा तुम्हें गाना दूंगा पहले मुझे KISS दो’इस मामले को लेकर जब अनु मलिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि, कोई टिप्पणी नहीं करनी (नो कमेंट्स)। यह बेतुका है, मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, आज कोई भी कुछ भी कह रहा है।

Share this story