Samachar Nama
×

लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

लड़के जब आप धूप में हों और जबरदस्त पसीना शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी टपक रहा हो उस वक्त फेस वाइप्स आपके काफी काम आ सकता है।सुबह और रात के वक्त चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाने से मॉइश्चर को लॉक करने में मदद मिलेगी। सन्स क्रीम की जरूरत लड़कों को भी उतनी ही होती है जितनी की लड़कियों को बल्कि लड़कों की स्किन पर धूप का इफेक्ट ज्यादा आता है ।
लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

जयपुर । गरमियाँ आते ही स्किन को ले कर परेशानी होना बहुत ही आम बात है । पर यह परेशानी सिर्फ लड़कियों के लिए ही नही लड़को के लिए भी उतनी ही परेशानी खड़ी करती है जितनी की लड्कीयों के लिए । गर्मी में धूल मिट्टी प्रदूषण लड़कों को भी  उतना ही परेशान करते हैं जितना की लड़कियों को ।लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

जिस तरह गर्मी में लड़कियों की स्किन को लेकर परेशानियाँ होती है , स्किन की चिप चिप , कील मुँहासे , दाग धब्बे स्किन पर ऑइल आना और भी कई सारी परेशानियाँ । यही ही सब लड़को को भी होती है इन परेशानियों से बचने के लिए लड़कों को भी कुछ चीजों को अपनाना बहुत जरूरी है । जो की हाइजीन हेबिट्स भी कही जा सकती हैं ।

लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

गर्मी के मौसम में धूप और गंदगी की वजह से स्किन के पोर्स यानी रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, इसलिए दिनभर में कम से कम 1 बार फेस वॉश इस्तेमाल कर चेहरे को अच्छी तरह से धोना बेहद जरूरी है। जिस दिन आपको ज्यादा समय तक घर से बाहर रहना है और आपका दिन काफी ऐक्टिव और हेक्टिक है उस दिन आप 2 बार भी फेसवॉश कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को तरोताजा भी बनाए रखता है ।लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

जब आप धूप में हों और जबरदस्त पसीना शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी टपक रहा हो उस वक्त फेस वाइप्स आपके काफी काम आ सकता है।

सुबह और रात के वक्त चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाने से मॉइश्चर को लॉक करने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले एजिंग के इफेक्ट को भी आप कम कर सकते हैं। लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

सन्स क्रीम की जरूरत लड़कों को भी उतनी ही होती है जितनी की लड़कियों  को बल्कि लड़कों की स्किन पर धूप का इफेक्ट ज्यादा आता है क्योंकि वह चेहरे को कवर कर के नही निकलते ।

लड़के जब आप धूप में हों और जबरदस्त पसीना शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी टपक रहा हो उस वक्त फेस वाइप्स आपके काफी काम आ सकता है।सुबह और रात के वक्त चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाने से मॉइश्चर को लॉक करने में मदद मिलेगी। सन्स क्रीम की जरूरत लड़कों को भी उतनी ही होती है जितनी की लड़कियों  को बल्कि लड़कों की स्किन पर धूप का इफेक्ट ज्यादा आता है । लड़कों को भी जरूरी होता है स्किन केयर करना ध्यान दे इन जरूरी बातों पर

Share this story