Samachar Nama
×

शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इसलिए पैक्ड मेहंदी का ही प्रयोग बेहतर होगा। इसमें भी देख लें कि कहीं इसमें लैड के कैमिकल या फिर अमोनिया आदि तो नहीं है।सोडियम प्रिकमेट यह घातक रसायन ज्वलनशील पदार्थों में मिलाया जाता है।इन सभी केमिकल्स के कारण हाथों पे छाले , हाथों में जलन , हाथों पैरों में खुजली और घाव हो जाना साथ ही स्किन पर सूजन आ जाना जैसी परेशानियाँ भी हो जाती है ।
शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 

जयपुर । शादी का सीजन चालू है ऐसे में लड़कियां ही नही लड़कों की भी बारी आ जाती  है हाथों में मेहँदी लगवाने की । मेहँदी लगाना बहुत ही अच्छा शगुन माना जाता है । शादी हो और मेझंडी ना लगे त्योह शादी अधूरी लग्ने लगती है । ऐसे में ज़्यादातर लोगों का मन होता है की उनके हाथ की मेहँदी खूब रचे और गहरा रंग आए ।शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इसके लिए लोग कई तरह के तरीके आजमाते हैं । कभी क्या लगाते हैं कभी क्या लगते हैं । इतना ही नही आज लोग बाज़ारों की दाई वाली मेहँदी को काम में लेते हैं ताकि रंग गहरा आए । पर उनकी यानह ख़्वाहिश कई बार अधूरी रह जाती है और गले पद जाति है ज्यादा बड़ी मुसीबत । वह होती है रिएक्शन की । ऐसे में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये आज हम बताते हैं ।शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इसलिए पैक्ड मेहंदी का ही प्रयोग बेहतर होगा। इसमें भी देख लें कि कहीं इसमें लैड के कैमिकल या फिर अमोनिया आदि तो नहीं है। अगर इसमें इन दोनों में से कोई भी चीज मौजूद है तो उस मेहंदी से परहेज करें। केमिकल मेहंदी से रैशेज और एलर्जी रिएक्‍शन हो सकता है।शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान
सोडियम प्रिकमेट यह घातक रसायन ज्‍वलनशील पदार्थों में मिलाया जाता है। यह शरीर के प्रोटीन में मिलकर रंग को गाढ़ा बनाता है। मेहंदी में सबसे ज्‍यादा इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। यह मेहंदी तेल के नाम से भी जाना जाता है।
इन सभी के साथ बालो में लगाने वाली दाई भी इसमे काम आती है । जो क्लि कई बार स्किन को खराब करने का काम करती है ।शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इन सभी केमिकल्स के कारण हाथों पे छाले , हाथों में जलन , हाथों पैरों में स्स्किन पर खुजली और घाव हो जाना साथ ही स्किन पर सूजन आ जाना जैसी परेशानियाँ भी हो जाती है ।

इसलिए पैक्ड मेहंदी का ही प्रयोग बेहतर होगा। इसमें भी देख लें कि कहीं इसमें लैड के कैमिकल या फिर अमोनिया आदि तो नहीं है।सोडियम प्रिकमेट यह घातक रसायन ज्‍वलनशील पदार्थों में मिलाया जाता है।इन सभी केमिकल्स के कारण हाथों पे छाले , हाथों में जलन , हाथों पैरों में खुजली और घाव हो जाना साथ ही स्किन पर सूजन आ जाना जैसी परेशानियाँ भी हो जाती है । शादी में लगाने जा रहे हैं मेहँदी जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Share this story