Samachar Nama
×

POSITIVE LIFE : मिलिए इंदौर की भाग्यश्री से जो की जो कि दे रही है बेसहारो को सहारा

फिल्म अनाड़ी का एक गीत है, किसी की मुस्कुराहटो पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है। इंदौर की भाग्यश्री इन्ही पंक्तियों के गूढ़ अर्थ को समझते हुए एक ऐसा नेक काम कर रही है जो की अत्यंत

फिल्म अनाड़ी का एक गीत है, किसी की मुस्कुराहटो पे हो निसार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है।

POSITIVE LIFE : मिलिए इंदौर की भाग्यश्री से जो की जो कि दे रही है बेसहारो को सहारा

 

इंदौर की भाग्यश्री इन्ही पंक्तियों के गूढ़ अर्थ को समझते हुए एक ऐसा नेक काम कर रही है जो की अत्यंत सराहनीय है। इंदौर की सामाजिक कार्यकर्ता भाग्यश्री, गंभीर बीमारियों से पीड़ित बेघर और असहाय बुजुर्गों के पुनर्वास और सड़क पर पड़े मृतकों के दाह-संस्कार का काम देखती हैं, भाग्य श्री की ये नेक पहल न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक मिसाल हैं। भाग्यश्री वर्तमान में पुरातत्व यानी की Archaeology में पीएचडी कर रही है।

POSITIVE LIFE : मिलिए इंदौर की भाग्यश्री से जो की जो कि दे रही है बेसहारो को सहारा

इस नेक विचार के प्रेरणा को लेकर भाग्यश्री कहती है की  वे इंदौर के ‘फादर टेरेसा’ कहे जाने वाले अमरजीत सिंह सूदन के कामों से प्रेरित हुई थी।

भाग्यश्री ने इस दौरान कहा “मैंने उनके साथ पांच साल तक काम किया। सूडान ने सालों तक ऐसे असहाय और बेसहारा लोगों की मदद की है। बीते साल उनकी मृत्यु हो गई। मैं केवल उनके द्वारा किए गए काम को ही आगे बढ़ा रहा हूं। लॉक डाउन में ढील मिलने के बाद, अब मैं असहाय लोगों की मदद कर रहा हूं। उनके पुनर्वास और इलाज के साथ-साथ मैं उनकी मौत पर अंतिम संस्कार का भी ध्यान रखती हूं।”

भाग्यश्री अपने पिता, ब्रजमोहन लोदेतिया, और पति नवीन खरखड़िया को अपनी ताकत के दो स्त्रोत मानती हैं। भाग्यश्री COVID-19 महामारी के दौरान से ही सारे काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “कई लोग मुझसे फोन पर संपर्क करते हैं। इनमें से वे बुजुर्ग भी थे जिन्हें मैंने राज्य के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल के सामने पाया था। उनके शरीर में कीड़े थे। मैं उन्हें ज्योति निवास आश्रम ले गया।” भाग्यश्री अपने इस नेक काम के जरिये समाज को ऐसे बेसहारा लोगो की मदद करने का संदेश देना चाहती हैं।

 

POSITIVE LIFE : मिलिए इंदौर की भाग्यश्री से जो की जो कि दे रही है बेसहारो को सहारा

Share this story