Samachar Nama
×

Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक हर मास में एक संक्रांति तिथि जरूर पड़ती हैं इस तरह से पूरे साल में कुल 12 संक्रांति आती हैं पंचांग के आखिरी महीने में जो संक्रांति आती हैं उसे मीन संक्रांति कहा जाता हैं हर मास में सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते हैं जब सूर्य,
Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक हर मास में एक संक्रांति तिथि जरूर पड़ती हैं इस तरह से पूरे साल में कुल 12 संक्रांति आती हैं पंचांग के आखिरी महीने में जो संक्रांति आती हैं उसे मीन संक्रांति कहा जाता हैं हर मास में सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते हैं Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्तजब सूर्य, मीन राशि में भ्रमण करते हैं तो उस तिथि को मीन संक्रांति कहा जाता हैं इस बार यह तिथि 12 मार्च को पड़ रही हैं इस दिन दान करने का अत्याधिक महत्व होता हैं सााि ही इस दिन पूजा पाठ और पवित्र नदियों में स्नान दान करने का भी खास महत्व होता हैं मीन संक्रांति को मुख्यरूप से ओडिशा में मनाया जाता हैं तो आज हम आपको मीन संक्रांति की पूजा का मुहूर्त और महत्व बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

जानिए मीन संक्रांति का मुहूर्त—
मीन संक्रांति रविवार, मार्च 14, 2021 को
मीन संक्रांति पुण्य काल— शाम 6 बजकर 18 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 29 मिनट तक
अवधि— 11 मिनट
मीन संक्रांति महापुण्य काल— शाम 6 बजकर 18 मिनट से शाम 6 बजकर 29 मिनट तकMeena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म शास्त्रों में मीन संक्रांति का बहुत अधिक महत्व होता हैं यह प्रकृति की दृष्टि से भी खास होती हैं सूर्य के उत्तरायण होने के कारण ही इस दिन का समय बढ़ जाता हैं और राते छोटी होने लगती हैं यही वो समय है जब प्रकृति में नया सृजन होता हैं इस दौरान पूजा पाठ ध्यान, साधना करना लाभकारी होता हैं। Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्तसाथ ही अगर इस दौरान सूर्य भगवान की पूजा की जाए तो नकारात्मकता दूर हो जाती हैं साथ ही ऊर्जा भी मिलती हैं मान्यताओं के मुताबिक मीन संक्रांति पर गंगा, यमुना और सरस्वती आदि पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व भी अधिक हैं।Meena sankranti 2021: कल है मीन संक्रांति, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

 

Share this story