Samachar Nama
×

बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता है , जानिए कैसे ?

हेयर ग्रोथ साइकल के हिसाब से चलती है। इसमें ग्रोथ स्टेज, रेस्टिंग स्टेज और शेडिंग स्टेज होती है। शेडिंग स्टेज में बाल जड़ से अलग होकर गिर जाते हैं। किसी शैंपू से आपको ज्यादा बाल गिरते या किसी से कम गिरते महसूस हो सकते हैं लेकिन शेडिंग स्टेज वाले बाल कंघी करते वक्त या ऑइलिंग करते वक्त गिर जाते हैं।
बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता  है , जानिए कैसे ?

जयपुर । गरमियाँ हो या सर्दियाँ हो इन सभी  के चलते बालों को ले कर परेशानी होना बहुत ही आम बात आई । पर बालों को ले कर सबसे ज्यादा बड़ी परेशानी जो हो रही है वह है बालों के झड़ने की । ज़्यादातर लोग आज इसी परेशानी से परेशान है । इतना ही नही यह परेशानी न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों को भी परेशान किए हुए हैं ।बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता  है , जानिए कैसे ?

कई लोग अपने बालों के झड़ने की परेशानी की वजह तनाव और धूल प्रदूषण को देते हैं । हाँ यह बात सच है की इन सभी के कारण बाल झाड़ते हैं । पर बालों के झड़ने का कारण एक और व्चिज भी हो सकती है जो की बौट ही आम है । यह कारण आपको धीरे धीरे गंजा बना सकता है ।बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता  है , जानिए कैसे ?

आज कल जिस तरह के शेम्पू का इस्तेमाल हम कर रहे हैं जो की बहुत सारे केमिकल से युक्त होता है व हमरे बालों के झड़ने का कारण बन रहा है । हार्श शैंपू बाल डैमेज कर सकते हैं लेकिन जड़ों से होने वाले हेयरफॉल के लिए जिम्मेदार नहीं होते। माइल्ड शैंपू के इस्तेमाल से यह डैमेज नहीं हो पाता।बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता  है , जानिए कैसे ?

हेयर ग्रोथ साइकल के हिसाब से चलती है। इसमें ग्रोथ स्टेज, रेस्टिंग स्टेज और शेडिंग स्टेज होती है। शेडिंग स्टेज में बाल जड़ से अलग होकर गिर जाते हैं। किसी शैंपू से आपको ज्यादा बाल गिरते या किसी से कम गिरते महसूस हो सकते हैं लेकिन शेडिंग स्टेज वाले बाल कंघी करते वक्त या ऑइलिंग करते वक्त गिर जाते हैं। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा ओइली हैं तो बालों में ओइलिंग जरा भी ना करें यह भी बाल गिरने का कारण बन सकता है ।बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता  है , जानिए कैसे ?

हेयर ग्रोथ साइकल के हिसाब से चलती है। इसमें ग्रोथ स्टेज, रेस्टिंग स्टेज और शेडिंग स्टेज होती है। शेडिंग स्टेज में बाल जड़ से अलग होकर गिर जाते हैं। किसी शैंपू से आपको ज्यादा बाल गिरते या किसी से कम गिरते महसूस हो सकते हैं लेकिन शेडिंग स्टेज वाले बाल कंघी करते वक्त या ऑइलिंग करते वक्त गिर जाते हैं। बालों के झड़ने का कारण आपका शेम्पू भी बन सकता है , जानिए कैसे ?

Share this story