Samachar Nama
×

ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

जिस इंसान के साथ आप रिश्ते में हैं, काम के दौरान उसका इतना पास होना आपका ध्यान भटका सकता है। खासकर अगर वह आपका कॉलीग हो। इसलिए कभी-कभी उस स्थिति के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहें, जब आप अपनी क्षमता के मुताबिक और जरूरत के हिसाब से प्रॉडक्टिविटी ना दे पाएं।
ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

 

जयपुर । आज कल अफेयर होना कोई बड़ी बात नही है । प्यारा है जनाब किसी को भी कहीं भी किसी से भी हो सकता है । ज़्यादातर प्यार या अफेयर की बात हमको सआठ में काम करने वाले लोगों के बीच ही सूने को मिलती है । बहुत ज्यादा लंबे समय तक किसी के साथ समय बिताना आकर्षण का कारण बन सकता है ।ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

पर जब भी बात प्यार या अफेयर की आती है वह भी एक हि ओफिस में काम करने वाले लोगों तो लोगों को लगता है की यह कितना मजेदार होगा । कहीं मिलने जाने की ना जरूरत है ना ही नजर रखने की सब कुछ आपके सामने हैं ही तो है । पर ऐसा नही है ऑफिस अफेयर मजेदार होने के साथ साथ आपके लिए सजा का कारण बनते देर नहीं लगाता है । आइये जानते हैं कैसे ?

ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

जिस इंसान के साथ आप रिश्ते में हैं, काम के दौरान उसका इतना पास होना आपका ध्यान भटका सकता है। खासकर अगर वह आपका कॉलीग हो। इसलिए कभी-कभी उस स्थिति के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहें, जब आप अपनी क्षमता के मुताबिक और जरूरत के हिसाब से प्रॉडक्टिविटी ना दे पाएं।ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

कॉलीग के साथ रिलेशन में जाने से पहले इस बात को अच्छी तरह समझ लें कि ऑफिस में इस पर गॉसिप जरूर होगी। अगर आपको लगता है कि आप ऐसा होने से रोक पाएंगें तो आप गलत हैं। अपने बारे में आप लोगों को कुछ बातें ऐसी भी सुनने को मिल सकती हैं, जो खुद आपको ना पता हों! खुद से पूछें कि क्या कॉलीग्स के बीच इस तरह की बातें और हरकतें फेस करने के लिए आप तैयार हैं?ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

आपके पर्सनल रिलेशंस का असर आपके काम पर नहीं पड़ना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने प्रफेशनलिज़म को बनाए रखें। ऑफिस रोमांस को रिश्ते में बदलने में वही लोग कामयाब हो पाते हैं, जो इसे सही तरीके से हैंडल कर पाते हैं। अपनी पर्सनल बातों को अपने काम और प्रफेशनल रिलेशन पर हावी ना होने दें।

जिस इंसान के साथ आप रिश्ते में हैं, काम के दौरान उसका इतना पास होना आपका ध्यान भटका सकता है। खासकर अगर वह आपका कॉलीग हो। इसलिए कभी-कभी उस स्थिति के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहें, जब आप अपनी क्षमता के मुताबिक और जरूरत के हिसाब से प्रॉडक्टिविटी ना दे पाएं। ऑफिस में अफेयर कहीं बन न जाये आपके लिए सजा , गौर करें इन बातों पर भी

Share this story