Samachar Nama
×

‘मास्‍क वाला परांठा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

जयपुर, आजकल के जमाने मे किसी भी बात को जनता तक पहुचांने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। जहां हर इंसान आसानी से अपनी बात को लोगों तक पहुंचा रहा है। वहीं एक बार पोस्ट करने के बाद लोग उसे लगातार वायरल करते रहते है। जिससे वह बात आग
‘मास्‍क वाला परांठा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

जयपुर, आजकल के जमाने मे किसी भी बात को जनता तक पहुचांने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। जहां हर इंसान आसानी से अपनी बात को लोगों तक पहुंचा रहा है। वहीं एक बार पोस्ट करने के बाद लोग उसे लगातार वायरल करते रहते है।कोरोना वायरस: इस शहर में बन रहा ... जिससे वह बात आग की तरह फैल जाती है। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मदुरै के एक रेस्तरां में परांठे को लेकर अनोखा प्रयोग किया गया है।Corona virus: 'mask paratha' being made in this city, photos went ... मास्क वाला यह परांठा ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु परांठा, मिर्च परांठा की सूची में अब मास्क परांठा भी शामिल हो गया। परांठे को बिल्कुल मास्क के आकार का बनाया गया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बन चुका हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मास्क ... सरकारी आदेश के तहत यहां रेस्तरां में लोग खाना नहीं खा सकते हैं, बल्कि पैक करके घर ले जाते हैं. कुमार किसी का भी भोजन पैक करने से पहले उसे यह परांठा दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को मास्क पहनने की अहमियत को बताना हैMask Parrotas by Madurai restaurant goes viral on social media ... क्योंकि हाल के दिनों में यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. मदुरै में पिछले कुछ दिनों में मामले बढ़कर 5299 हो गए हैं और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने मदुरै और उसके आसपास 12 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है।

Share this story