Samachar Nama
×

मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान

जयपुर । हर लड़की मेकअप में मसकारे का उपयोग करती है । यह आँखों की खूबसूरती को ओह निखारता ही है साथ ही यह आपकी पलकों को भी हाइलाइट करता है । यह कई तरह का आता है । जेल बेस्ड , क्रीम बेस्ट , वाटरी और भी इसमें कई तरह की वेराइटी आती है
मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान

जयपुर । हर लड़की मेकअप में मसकारे का उपयोग करती है । यह आँखों की खूबसूरती को ओह निखारता ही है साथ ही यह आपकी पलकों को भी हाइलाइट करता है । यह कई तरह का आता है । जेल बेस्ड , क्रीम बेस्ट , वाटरी और भी इसमें कई तरह की वेराइटी आती है ।मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान
पर इसको लगाने से आपकी खूबसूरती अगर निखरती है तो इसके उच नुकसान भी हैं । जिनको लेकर कई लोग जागरूक नहीं हैं । आज हम अको इसी बारे में कुछ बहुत ही खास जानकारी देने जा रहे हैं आइये जानते हैं मसकारे से जीउदी उन बातों को ।

मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान

मसकारा सारा दिन काम में लेने से हमारी आइलेशेज बहुत कठोर हो जाती हैं जिससे हमको आँखों को उठाने और नीचे करने में स्किन में बहुत खिचाव और दर्द का सामना करना पड़ता है ।मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान
जेल वाला मसकारा काम में लेने से हो रहे खिंचाव के कारण अकसार पलकों पर फुंसी और गिठानो बन जाया करती है ।
इन गिठानों के कारण कई बार पास की शिकायत हो जाती है जिनके फुट ने से निकले पास से आपकी आँखों की रोशनी भी जा सकती है ।मस्करा हमेशा निकाल कर ही सोएँ नहीं तो हो सकता है आपकी आँखों को भारी नुकसान
इसके कण आँखों के लिए जरा भी अच्छे नहीं होते हैं आंखों पर लगा यह मसकारा रात को सोते वक्त हटने लगता है और यह कण आँखों में चले जाते हैं जो की आँखों के इन्फेक्शन का कारण बन जाते हैं ।

Share this story