Samachar Nama
×

Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आज एक मार्च को भारतीय महिला चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1 मार्च 1983 को कन्गाठेई मणिपुर में हुआ था। मैरी कॉम ने अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है और उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां भी दर्ज हैं।मैरी कॉम छह बार वर्ल्ड
Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज   मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आज एक मार्च को भारतीय महिला चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1 मार्च 1983 को कन्गाठेई मणिपुर में हुआ था। मैरी कॉम ने अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है और उनके नाम कई बड़ी उपलब्धियां भी दर्ज हैं।मैरी कॉम छह बार वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपयन बनने वाली इकलौती भारतीय हैं ।

IND vs ENG: पिच विवाद के मुद्दे पर महान विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड को लगाई फटकार, जानिए क्या कुछ कहा

Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज   मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां

साथ ही विश्व चैंपियनशिप के भी आठ खिताब जीत चुकी हैं । पांच बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम इन दिनों फिर से ओलंपिक की तैयारी में हैं जो इस साल टोक्यो में आयोजित होने वाला है। मैरी कॉम बीते एक दशक से भारतीय मुक्केबाजी का विश्व में एक प्रमुख चेहरा हैं । मैरी कॉम पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी हैं जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनके रोल को निभाती नजर आई थी।

IPL 2021 आगाज से पहले आया विवादों में , जानिए आखिर क्यों

Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज   मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां मैरी कॉम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे खेल के लिए चुना था क्योंकि मेरे खेल में आने और अपी पूरी जिंदगी खेल को देने का कोई और कारण नहीं हो सकता । मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह का करियर बनाउंगी। मैरी कॉम ने साथ ही कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की थी

PCB ने किया दावा, भारत से मेजबानी छिन यहां आयोजित हो सकता T20 WC

Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज   मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां तो महिला मुक्केबाजों को कमी थी। बॉक्सिंग रिंग में मैरी कॉम जब एक बार उतर गईं तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा । हालांकि एक महिला होने नाते उनका सफर आसान नहीं था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल संर्घष को आसान किया और चुनौतियां से जूझती हुई आगे बढ़ती चली गईँ।मैरी कॉम देश की कई महिलाओं के लिए एक मिशाल हैं।Marry kom BirthDay : चैंपियन मुक्केबाज   मैरी कॉम के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां

Share this story