Samachar Nama
×

Maruti Alto नहीं बल्कि देश की बेस्ट selling कार यह है फरवरी में मचाई धूम

मार्च महीने के शुरूआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने बीते महीने के बिक्री के रिपोर्ट्स को पेश करना शुरू कर दिया है। पैसेंजर कार सेग्मेंट में लंबे समय से ही मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है, खास कर कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है।
Maruti Alto नहीं बल्कि देश की बेस्ट selling कार यह है फरवरी में मचाई धूम

मार्च महीने के शुरूआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने बीते महीने के बिक्री के रिपोर्ट्स को पेश करना शुरू कर दिया है। पैसेंजर कार सेग्मेंट में लंबे समय से ही मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है, खास कर कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है। लेकिन बीते फरवरी महीने में अल्टो बिक्री की लिस्ट में खिसक कर चौथे पायदा पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते फरवरी महीने में Maruti Swift देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। कंपनी ने इस कार के कुल 20,264 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है।Maruti Alto नहीं बल्कि देश की बेस्ट selling कार यह है फरवरी में मचाई धूम

पिछले साल कंपनी ने स्विफ्ट के 18,696 यूनिट्स की बिक्री की थी।  वहीं दूसरे पायदान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno है। कंपनी ने बीते फरवरी महीने में मारुति बलेनो के कुल 20,070 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले साल के फरवरी महीने में 16,585 यूनिट्स थी। मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने फरवरी माह में इस कार के कुल 18,728 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने WagonR के 18,235 यूनिट्स की बिक्री हुई थी मारुति की सबसे सस्ती कार Maruti Alto बिक्री बोर्ड में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। Maruti Alto नहीं बल्कि देश की बेस्ट selling कार यह है फरवरी में मचाई धूम

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये के बीच तय की गई है। हालांकि ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर हुई है लेकिन इसमें कंपनी ने नए तकनीक और बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने बीते फरवरी महीने में इस छोटी कार के कुल 16,919 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले 6 प्रतिशत कम है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने इस कार के कुल 17,921 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। वहीं पांचवे पोजिशन पर 12,428 यूनिट्स के साथ Hyundai Creta मौजूद है। बता दें कि, Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था।

Share this story