Samachar Nama
×

आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और मंत्र

जयपुर। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में जन्म से ही मंगल ग्रह का प्रभाव होता है। उन लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने तथा व्रत रहने से मंगल ग्रह को दोष से मुक्ति मिलती है। आज भी मंगलवार
आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और  मंत्र

जयपुर। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में जन्म से ही मंगल ग्रह का प्रभाव होता है। उन लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास होता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने तथा व्रत रहने से मंगल ग्रह को दोष से मुक्ति मिलती है। आज भी मंगलवार हैं लेकिन आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज भगवान शिव के प्रिय महीने श्रावन मास का दूसरा मंगलवार हैं। श्रावन मास में भगवान शिव के साथ साथ हनुमान जी, शिव परिवार, श्री कृष्ण, भगवान विष्णु तथा देवी पार्वती की पूजा की जाती है। मंगल ग्रह आक्रामक ग्रह है। इस लिए मंगल ग्रह को कुडली में शुभ करने के लिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में मंगल ग्रह के दोष को शांत करने के उपाय तथा मंत्र लेकर आए गैं। जिसके जरिए आप मंगल ग्रह के दोष से मुक्ति पा सकते हैं।
आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और  मंत्र
एकाक्षरी बीज मंत्र- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:।’
तांत्रिक मंत्र- ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’।

जप संख्या- 10,000 (10 हजार)। वहीं शास्त्रों के अनुसार कलियुग में इस मंत्र के 4 गुना जाप एवं दशांश हवन का विधान है।

दान सामग्री- लाल वस्त्र, गुड़, मूंगा, लाल पुष्प, तांबा, रक्त चंदन, मसूर की दाल का दान करें। दान करते समय इस सामग्री को लाल वस्त्र में बांधकर उसकी पोटली बनाएं तथा इसके बाद इसे मंदिर में अर्पण करें अथवा बहते जल में प्रवाहित कर दें।

आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और  मंत्र
दान का समय- सूर्योदय से 2 घटी छोड़ शेष पूरा दिन।
हवन हेतु समिधा- खैर।
औषधि स्नान- रक्त चंदन, लाल पुष्प, जटामांसी, हींग मिश्रित जल से स्नान करने से मंगल ग्रह का दोष कम होता है। ।
आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और  मंत्र
अशुभ प्रभाव कम करनेके लिए उपयोगी उपाय-

1 मंगलवार के दिन 250 ग्राम बताशे लेकर उन्हें बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
2 मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के दोष की शांति के लिए किसी से भेंट स्वीकार न करें।
3 मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर अर्पण कर हनुमान चालीसा के पाठ से मंगल ग्रह के दोष का प्रभाव कम होता है।
4 मंगलवार के दिन भूलकर भी लाल वस्त्रों का प्रयोग न करें।
5 मंगल यंत्र को ताम्रपत्र या स्वर्ण पत्र पर उत्कीर्ण करवाकर नित्य पूजा करें।
आक्रामक ग्रह है मंगल, बहुत जरूरी है उन्हें कुंडली में शुभ करना, ये हैं उपाय और  मंत्र

Share this story