Samachar Nama
×

LOVE STORY : दिव्यांग प्रेमी संग रचाई शादी, जाने आगरा की इस प्रेम कहानी के बारे में

मिस्ड कॉल पर हुई बातचीत और 2 महीने की बातचीत होने पर आगरा की रहने वाली एक युवती ने अपने दिव्यांग प्रेमी संग शादी रचा ली। आगरा से करीब 120 किलोमीटर दूर मैनपुरी पहुँच कर दोनों से ववाह किया। बुधवार को दोनों वहां के शीतला देवी के मंदिर पहुंचे और एक दूसरे के संग सात
LOVE STORY : दिव्यांग प्रेमी संग रचाई शादी, जाने आगरा की इस प्रेम कहानी के बारे में

मिस्ड कॉल पर हुई बातचीत और 2 महीने की बातचीत होने पर आगरा की रहने वाली एक युवती ने अपने दिव्यांग प्रेमी संग शादी रचा ली। आगरा से करीब 120 किलोमीटर दूर मैनपुरी पहुँच कर दोनों से ववाह किया। बुधवार को दोनों वहां के शीतला देवी के मंदिर पहुंचे और एक दूसरे के संग सात फेरे लिए। शादी के बाद घरवालों ने युवती को रखने से इंकार कर दिया तो गुरूवार को दोनों दंपत्ति कोतवाली पहुंचे और सुरक्षा की गुहार की।

LOVE STORY : दिव्यांग प्रेमी संग रचाई शादी, जाने आगरा की इस प्रेम कहानी के बारे में

रिक्क्षा चलाते है राकेश मिश्रा

कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी छपट्टी मोहल्ला के निवासी राकेश मिश्रा दोनों पैरो से दिव्यांग है। वे ई रिक्शा पर किराने का सामन बेच कर अपना गुजर बसर करते है। दो महीने पहले जनवरी में उसकी आगरा की भगवान टॉकीज क्षेत्र की निवासी मानसी चौहान से फ़ोन पर बात होने लगी। युवती अपने पिता से परेशान थी ,कुछ दिन राकेश से बातचीत होने के बाद उसी ने राकेश के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।

LOVE STORY : दिव्यांग प्रेमी संग रचाई शादी, जाने आगरा की इस प्रेम कहानी के बारे में

सच्चाई जानकर भी नहीं छोड़ा साथ

शादी का प्रस्ताव मिलने पर राकेश ने मानसी को सच्चाई बताना जरूरी समझा। उसने मानसी को बता दिया की वो शारीरिक रूप से दिव्यांग है और वो उसके पास नहीं आ सकता। इस बात से पहले तो मानसी को गहरा आघात लगा, लेकिन बाद में उसने भी पीछे ना हटते हुए ये फैसला लिया की वो अपना जीवन राकेश संग ही बिताएगी। बुधवार को मानसी बस से अपने घर से 120 किलोमीटर दूर राकेश के घर पर पहुंच गयी। इसके बाद दोनों ने शीतला देवी के मंदिर पहुँच कर साथ फेरे लिए। घरवालों के मना करने के बाद दोनों ने किराए के कमरे का बंदोबस्त कर रात गुजारी। दोनों को अब उनके परिजन किसी तरह से परेशान न कर सके इसलिए अब वे कानूनी तौर तरीको से शादी करना चाहते है।

 

 

Share this story