Samachar Nama
×

Marnus Labuschagne का बड़ा कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में मार्नस लाबुशाने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत भी उनके बल्ले से शानदार शतक निकला । ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत मार्नस लाबुशाने ने 204 गेंदों में 9 चौके
Marnus Labuschagne  का बड़ा  कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में मार्नस लाबुशाने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत भी उनके बल्ले से शानदार शतक निकला । ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत मार्नस लाबुशाने ने 204 गेंदों में 9 चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली।

Aus vs Ind: 59 साल बाद टीम इंडिया को करना पड़ा ऐसा, जानकर आप भी होंगे हैरान

Marnus Labuschagne  का बड़ा  कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि बता दें कि मार्नस लाबुशाने के बल्ले से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 5 वां शतक निकला और अब उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मार्नस लाबुशाने ने पांचवां शतक लगाते हुए स्टीव स्मिथ, बाबर आजम और बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इन बल्लेबाजों के नाम चार-चार शतक दर्ज हैं। Marnus Labuschagne  का बड़ा  कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि बता दें कि पिछले मैच की दूसरी पारी के तहत भी मार्नस लाबुशाने ने 91 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो की जंग हैं।

AUS vs IND: तीन बड़े कारण जिनके चलते ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया पर है हार का सकंट

Marnus Labuschagne  का बड़ा  कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 274 रन रहा । मार्नस लाबुशाने के अलावा कंगारू टीम के लिए मैथ्यू वेड ने 45, स्टीव स्मिथ ने 36 रनों की पारी का योगदान दिया है।क्रीज पर टीम के लिए कैमरून ग्रीन 28 और टिम पेन 38 रन बनाकर मौजूद हैं। बता दें कि सीरीज बराबर होने की वजह से जो भी टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतेगी वह ही सीरीज पर कब्जा भी करेगी। ऑस्ट्रेलिया पर इस बार सीरीज बचाने का दबाव है । पिछले साल 2018 के दौरे पर उसने सीरीज गंवा दी थी।

AUS VS IND: Rishabh Pant ने आखिर ऐसा क्या किया कि शेन वॉर्न और मार्क वॉ जैसे दिग्गज भड़क उठे

Marnus Labuschagne  का बड़ा  कारनामा , ICC टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल की खास उपलब्धि

Share this story