Samachar Nama
×

बढ़त के साथ खुलने के बाद टूटा बाजार, Sensex 100 अंक फिसला

देश का शेयर बाजार सोमवार को थोड़ी बढ़त बनाकर खुला, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में जल्द ही बाजार में कमजोरी आ गई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 112.07 अंकों यानी 0.22
बढ़त के साथ खुलने के बाद टूटा बाजार, Sensex 100 अंक फिसला

देश का शेयर बाजार सोमवार को थोड़ी बढ़त बनाकर खुला, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में जल्द ही बाजार में कमजोरी आ गई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 112.07 अंकों यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 50,777.69 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 33.50 अंकों यानी 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,948.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 50,910.51 पर खुला और 50,973.25 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 50,685.42 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 17.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,999.05 पर खुला और 15,008.55 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,923.50 पर आ गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त बना हुआ है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story