Samachar Nama
×

IPL 2021 के लिए नियमों में हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । इस बार टूर्नामेंट में कई नियम बदले हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने लीग से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। बोर्ड ने ऑन फील्ड सॉफ्ट सिगनल को हटाने का फैसला लिया है साथ ही अब हर टीम को 90 मिनट के
IPL 2021 के लिए   नियमों में  हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । इस बार टूर्नामेंट में कई नियम बदले हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने लीग से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। बोर्ड ने ऑन फील्ड सॉफ्ट सिगनल को हटाने का फैसला लिया है साथ ही अब हर टीम को 90 मिनट के भीतर ही अपनी पारी खत्म करनी होगी।

IPL 2021 Team Profile:मुंबई इंडियंस का क्या है मजबूत और कमजोर पक्ष, यहां जानें सबकुछ

IPL 2021 के लिए   नियमों में  हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया बता दें कि  बीसीसीआई ने सभी टीमों को मेल भेजकर इन नियमों की जानकारी दी है, जिसमें इन सारे बदलावों को बताया गया है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल की एक मैच की पारी को 90 मिनट के भीतर ही खत्म करना होगा, यानि इस समय सीमा में 20 ओवर पूरे होने चाहिए।

ये हैं IPL 2021 के सभी आठ टीमों के कप्तान, जानिए किसे है कितना अनुभव

IPL 2021 के लिए   नियमों में  हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया देरी या रुकावट वाले मैचों में हर ओवर के लिए 4 मिनट 15 सेकंड का टाइम अतरिक्त हो सकता है। अगर कोई टीम मुकाबले के दौरान समय बर्बाद करती है तो चौथा अंपायर संशोधित ओवर रेट नियम के आधार पर कार्रवाई कर सकता है। बीसीसीआई टूर्नामेंट से सॉफ्ट सिगनल को हटाने का फैसला लिया है , जिसको लेकर हाल ही में भारत और इंग्लैंड के सीरीज के दौरान विवाद देखने को मिला।

IPL 2021: जानिए क्यों Punjab Kings नई जर्सी लॉन्च करने के बाद हो गई ट्रोल

IPL 2021 के लिए   नियमों में  हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया बीसीसीआई ने शॉर्ट रन नियम में भी संशोधन किया। अब थर्ड अंपायर शॉर्ट रन पर ऑन -फील्ड अंपायर की कॉल की भी जांच कर सकता है और मूल निर्णय को पलट सकता है।मुकाबले के दौरान एक से ज्यादा सुपर ओवर की स्थिति बनती है तो एक घंटे के भीतर ही सुपर ओवर किए जा सकते हैंइसके बाद भी विजेता निर्धारित नहीं होता है तो दोनों टीमो को एक-एक अंक दिया जाएगा।IPL 2021 के लिए   नियमों में  हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया

Share this story