फिक्सिंग खुलासा: भारत हार जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! ये है इसकी बड़ी वजह
क्रिकेट यूं तो हमेशा फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है , जहां नामी नामी खिलाड़ी के बिके जाने की ख़बरें सामने आईं हैं।अभी क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप यानि चैंपियंस ट्रॉफी जारी है और इसमें में भी फिक्सिंग के काले बादल मंडराए जाने की आशंका जताई जा रही है तभी तो आईसीसी ने मैचों को फिक्सिंग से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
आईसीसी ने मैच के दौरान मैदान मेें तैनात किए गए , मैनेजर को इस बात केे लिए प्रमुख रुप से ट्रेंड किया है कि वे खिलाड़ियों की संदिग्ध गतिविधियों को पहचान कर फिक्सिंग को रोके जाने का काम करें। यूं तो क्रिकेट को दुनिया के कई देशों में पसंद किया जाता है ।
और खासतौर से इसे अहमियत दी जाती है, भारत जैसे देश में भी किक्रेट के लाखों दीवानें हैं जहां इनकी धड़कन में सिर्फ भारत की जीत की पुकार सुनाई देती है । चैंपियंस ट्रॉफी में फिक्सिंग के मंडराए काले बादल इस बात का सकेंत दिए जाने काम करते हैं कि क्रिकेट अभी भी फिक्सिंग के चुंगल में फंसा हुआ है।
पर जितने पाक ह्रदय इस खेल के प्रशंसकों के हैं उतने शायद इस खेल के खिलाड़ियों के नहीं, तभी तो ये मात्र कुछ पैसों में अपने आपको आसानी से बेच देने का काम करते हैं । क्रिकेट खेल एक ऐसा खेल जो इस फिक्सिंग नाम के दलदल में फंसा हुआ । उसकी सबसे बढ़ी वजह है इस खेल अपार पैसे की भरमार होना, खिलाड़ी मात्र ऐशों आराम और पैसे के खातिर अपने आप को बेच देते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, इस टूर्नामेंट के इस चरण में भारत मुकाबला बांग्लादेश के साथ होने की बताई कही जा रही है, हो सकता है इंग्लैंड से भी भिड़ जाए ।ये बात आने वाले वक्त में तय हो पाएगी क्योंकि इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचे जाने के दावे किए जा रहे है , अगर भारत बांग्लादेश सेमीफाइनल में भिड़ते हैं तो इंग्लैंड और भारत का मुकाबला फाइनल में हो सकता है ।
अगर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचती है तो, सूत्र की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मैचों में फिक्सिंगा साया मंडरा रहा है । सट्टोरिए इऩ मैचों को लेकर सक्रीय हो गए हैं।मैच फिक्स होने की बात इसलिए भी पुख्ता हो रही है कि भारत दावेदारी मजबूत है इसलिए इस टीम पर अधिक पैसा लग सकता है और लाभ कमाने के लिए मैच फिक्सिंग का शिकार भी हो सकता है।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
IND vs SA : भारत दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा
IND vs SA : भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 162 रन, विराट और युवी क्रीज पर मौजूद
IND vs SA : रोहित शर्मा के रुप में भारत का गिरा पहला विकेट
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर से पहले ही ऑलआउट , जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 192 रन
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 8 विकेट पर 184 रन

