Samachar Nama
×

राम जन्मभूमि अयोध्या पर मनोज तिवारी ने तैयार किया यह सोंग

आज पुरे देश में राम जन्मभूमि को लेकर कई तरह से कार्यक्रम किये जा रहे है। बॉलीवुड हो या भोजपुरी सभी जगह इसको लेकर एक अलग ही उर्जा देखने को मिल रही है। हर कोई अपनी अपनी तरह से राम जन्मभूमि को लेकर अपने अंदाज़ में अपनी बात रख रहा है। फिर चाहें वो कंगना
राम जन्मभूमि अयोध्या पर मनोज तिवारी ने तैयार किया यह सोंग

आज पुरे देश में राम जन्मभूमि को लेकर कई तरह से कार्यक्रम किये जा रहे है। बॉलीवुड हो या भोजपुरी सभी जगह इसको लेकर एक अलग ही उर्जा देखने को मिल रही है। हर कोई अपनी अपनी तरह से राम जन्मभूमि को लेकर अपने अंदाज़ में अपनी बात रख रहा है। फिर चाहें वो कंगना हो या अरुण गोविल इस इस को लेकर काफीखुश नज़र आ रहे है।

Delhi BJP chief Manoj Tiwari: 'Anti-CAA protests were planned, big ...

इस मौके पर भोजपुरी एक्टर गायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने भी अपने अलग अंदाज़ में इस खास मौके को लेकर एक  स्पेशल सॉन्ग लिखा है। एक दिन में मनोज ने इस गाने को गा कर तैयार भी कर लिया है और इस रिलीज भी कर दिया है। जिसके बाद इस गाने को काफी अच्छा रेस्पोंस देखने को मिला है।

इस भक्ति सोंग को मनोज ने अपनी आवाज़ दी है इस गाने के बोल है “जहा जगत में राम पधारे”। टीम फिल्म्स से इस गाने को संगीत दिया है। इस सोंग ने कुछ वक्त में अच्छा रेस्पोंस मिला है और 16 हजार से ज्यादा अब तक व्यूज इस गाने पर आ चुके है। मनोज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस सोंग की जानकारी सबके साथ शेयर की जिसके बाद ट्वीटर पर उन्हें काफी प्यार मिला।

आपको बता डे कोरोना के चलते मनोज इस भूमि पूजन का हिस्सा नहीं होगे जिसको लेकर वह काफी ज्यादा दुखी है इस बात को लेकर वह अपनी प्रतिक्रिया डे चुके है। उन्हने एक ट्विट में लिखा था में दिल में हूँ लेकिन मेरा दिल अयोध्या में है।उन्होंने आगे कहा था मेरा काल का इंतजार अब ख़तम हो गया है। आपको बता दे आज देश के प्रधानमंत्री राम मंदिर की नीव रखेगे।

Share this story