Samachar Nama
×

पति-पत्नी की लड़ाई की वजह बनता है मंगल दोष, ऐसे करें दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति पत्नि के बीच रिश्तों में दूरियां आने का मुख्य कारण मंगल दोष होता है, इस दोष को शांत करने के लिए आप कुछ खास वास्तु टिप्स अपना सकते हैं। जिससे आपके रिश्ते में फिर से प्यार भर जाएगा और दूरियां मिट जाएंगी।
पति-पत्नी की लड़ाई की वजह बनता है मंगल दोष, ऐसे करें दूर

जयपुर। पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात हैं। लेकिन आए दिन होने वाले झगड़े न सिर्फ रिश्तों में खट्टास लाते हैं बल्कि दोने के बीच दूरियां भी बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रिश्तों में दूरियां आने का कारण मंगल दोष भी हो सकता है। मंगल गोष को शांत करने के लिए आप वास्तु टिप्स अपनाकर इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं।

PunjabKesari

1. अगर आपके घर में किसी जंगली या हिंसक पशु की फोटो लगी है तो उसे  हटा दें। साथ ही बेडरूम में देवी-देवताओं के चित्र न लगाएं।

PunjabKesari

2. अगर बेडरूम में हथियारया खाने की वस्तुएं रखी है तो उन्हें बाहर निकाल दें क्योंकि ये पती-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ता है।

3. लाल कपड़े में सौंफ बांधकर अपने बेडरूम में रखें।

4. पति को शुक्रवार के दिन  वैदिक मंत्र का जाप करना चाहिए ।

5. घर के बीचो-बीच तुलसी का पौधा लगाएं।

6. महिलाएं किसी भी मंगलवार के दिन ‘मंगला-गौरी’ माता की पूजा करे।

7. झाड़ू और चाकू को ऐसी जगह रखें, जहां से वो किसी को नजर ना आएं।

8. बेडरूम में अपनी वेडिंग एलब्म की तस्वीरें भी लगाएं ।

PunjabKesari

9. बेडरूम के सामने शीशा ना लगाएं क्योंकि इससे भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं।

10. वास्तु के मुताबिक आपके बेड का सिरहाना पूर्व या दक्षिण की ओर होना चाहिए।

11. अपने बेडरूम में शंख या सीपी रखें।

12. बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में पृथ्वी या अग्नि से जुड़े रंगों का ही प्रयोग करें।

PunjabKesari

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति पत्नि के बीच रिश्तों में दूरियां आने का मुख्य कारण मंगल दोष होता है, इस दोष को शांत करने के लिए आप कुछ खास वास्तु टिप्स अपना सकते हैं। जिससे आपके रिश्ते में फिर से प्यार भर जाएगा और दूरियां मिट जाएंगी। पति-पत्नी की लड़ाई की वजह बनता है मंगल दोष, ऐसे करें दूर

Share this story