Samachar Nama
×

BENGAL YOGI : ममता ने मुहर्रम मनाने दिया लेकिन दुर्गा पूजा पर रोक लगाई – योगी

बंगाल में चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और हिंदुत्व के मुद्दे को भी खूब चमकाया। योगी में कहा की यहाँ पर धोखे से लव जिहाद की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। तुष्टिकरण के कारण सरकार न
BENGAL YOGI : ममता ने मुहर्रम मनाने दिया लेकिन दुर्गा पूजा पर रोक लगाई – योगी

बंगाल में चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और हिंदुत्व के मुद्दे को भी खूब चमकाया। योगी में कहा की यहाँ पर धोखे से लव जिहाद की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।  तुष्टिकरण के कारण सरकार न तो जो हत्या रोक पा रही है न ही लव जिहाद को। जो सरकार आपको सुरक्षा न दे पाए उसे हटा देना ही जन हित में है। योगी ने आगे कहा, ” बंगाल सदा से ही भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भूमि रहा है। भारत की स्वतंत्रता में इस सांस्कृतिक भूमि का योगदान काफी ख़ास था। यहां अराजकता का माहौल देख ये बात दुःख पहुंचाती है। ”

BENGAL YOGI : ममता ने मुहर्रम मनाने दिया लेकिन दुर्गा पूजा पर रोक लगाई – योगी

मुहर्रम को लेकर साधा निशान

हिंदुत्व के मुद्दे को चमकाते हुए योगी ने अपने भाषण में कहा की जब साल 2017 में हम यूपी में आये तो वहां पर बूचड़खानो, गो हत्या और गोतस्करी पर रोक लगाई। बंगाल में सरकार बनती है तो यहां भी यहीं होगा। योगी ने आगे कहा की जब दुर्गा पूजा और मुहर्रम की बात आयी तो ममता ने दुर्गा पूजा पर रोक लगाई लेकिन मुहर्रम की इजाजत दे दी। यहाँ पर भावनाओ के साथ खेला जाता है और पूजा पर रोक लगा दिया जाता है।

BENGAL YOGI : ममता ने मुहर्रम मनाने दिया लेकिन दुर्गा पूजा पर रोक लगाई – योगी

पीएम ने पूरा किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वपन

योगी ने इस दौरान जनसंघ के और बंगाल के दिग्गज नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा की कश्मीर में धारा 370 हटाकर उनके सपने को पूरा किया है। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया।

BENGAL YOGI : ममता ने मुहर्रम मनाने दिया लेकिन दुर्गा पूजा पर रोक लगाई – योगी

 

Share this story