Samachar Nama
×

Coal Scam Updates: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, कई अफसर और नेता CBI की रडार पर

पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की आंच अब व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं तक जा पहुंची है। सीबीआई और ईडी ने शुक्रवार को टीएमसी के करीबी बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। साउथ कोलकाता, आसनसोल स्थित घर और दफ्तरों पर ये रेड डाली गई है। टीम ने 15 जगहों ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई
Coal Scam Updates: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, कई अफसर और नेता CBI की रडार पर

पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की आंच अब व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं तक जा पहुंची है। सीबीआई और ईडी ने शुक्रवार को टीएमसी के करीबी बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। साउथ कोलकाता, आसनसोल स्थित घर और दफ्तरों पर ये रेड डाली गई है। टीम ने 15 जगहों ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि कोयला तस्करी के दौरान की अफसरों और नेताओं ने घूस तक ली थी।

Coal Scam Updates: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, कई अफसर और नेता CBI की रडार पर

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जल्द ही इनके यहां पर छापेमारी की जा सकती है। इस केस में पिछले साल दिसंबर में कोलकाता के CA गणेश पबगारिया के दफ्तर पर रेड डाली गई थी। ये कार्रवाई CBI टीम की ओर से की गई थी। इस मामले में दो दिन पहले ही सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहु रुजिरा बनर्जी और रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से पूछताछ की थी। सीबीआई ने दोनों के बीच पैसों की लेनदेन और आय के मामले को लेकर जानकारी जुटाई है।

Coal Scam Updates: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, कई अफसर और नेता CBI की रडार पर

कोयला घोटाले में तृणमूल के नेताओं पर आरोप लगे हैं। इसमें सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ रुपये के कोयले का खनन किया गया है। इसे एक रैकेट के जरिए इसे ब्लैक मार्केट में बेचा गया। पिछले साल सितंबर में कोयला घोटाले की जांच शुरू हुई थी। इसके बाद से बीजेपी आरोप लगा रही है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कोयला घोटाले से मिली ब्लैक मनी शेल कंपनियों के जरिए व्हाइट मनी में बदला गया है।

Share this story