Samachar Nama
×

बसंत पंचमी के दिन ऐसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न

बसंत पंचमी का पर्व पंतगो और विद्या की देवी मां सरस्वती का पर्व होता हैं इस बार बसंत पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है इसकी वजह यह हैं, कि कई सालों के बाद ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति इस दिन को और भी खास बना रही हैं इस बार तीन ग्रह खुद की ही राशि में रहने वाले हैं मंगल वृश्चिक, बृहस्पति धनु और शनि मकर राशि में रहेंगे।
बसंत पंचमी के दिन ऐसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न

बसंत पंचमी का पर्व पंतगो और विद्या की देवी मां सरस्वती का पर्व होता हैं इस बार बसंत पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है इसकी वजह यह हैं, कि कई सालों के बाद ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति इस दिन को और भी खास बना रही हैं इस बार तीन ग्रह खुद की ही राशि में रहने वाले हैं मंगल वृश्चिक, बृहस्पति धनु और शनि मकर राशि में रहेंगे। विवाह और अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए यह स्थिति बहुत ही खास और शुभ मानी जाती हैं इस दिन बसंत पंचमी दो नि रहेगी क्योंकि 29 जनवरी सुबह शुरु होने के बाद वह 30 जनवरी शात तक रहेगी। मगर पूजन की कुल अवधि एक घंटा 49 मिनट तक की हैं। Image result for बसंत पंचमीजानिए बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त—
29 जनवरी— सुबह 10: 45 से 30 जनवरी— दोपहर 1:19 मिनट तक
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10:47 से दोपहर 12: 34 तक।Image result for बसंत पंचमी

जानिए बसंत पंचमी का महत्व—
बता दें कि बसंत पंचमी के दिन को माता पिता अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा की शुरुआत के लिए भी शुभ मानते हैं ज्योतिष के मुताबिक इस दिन बच्चे की जीभ पर शहद से ए बनाना चाहिए। इससे बच्चा ज्ञानवान होता हैं और शिक्षा जल्दी ग्रहण करने लगता हैं बच्चों को उच्चारण सिखाने के लिहाज से भी यह दिन शुभ माना जाता हैं। Image result for बसंत पंचमीवही छ माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्न का पहला निवाला भी इसी दिन खिलाने का रिवाज होता हैं क्योंकि बसंत प्रेम की ऋतु मानी जाती हैं औरक कामदेव अपने बाण इस ऋतु में चलाते हैं इस लिहाज से अपने परिवार के विस्तार के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं।

बसंत पंचमी का पर्व पंतगो और विद्या की देवी मां सरस्वती का पर्व होता हैं इस बार बसंत पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है इसकी वजह यह हैं, कि कई सालों के बाद ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति इस दिन को और भी खास बना रही हैं इस बार तीन ग्रह खुद की ही राशि में रहने वाले हैं मंगल वृश्चिक, बृहस्पति धनु और शनि मकर राशि में रहेंगे। बसंत पंचमी के दिन ऐसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न

Share this story