Samachar Nama
×

घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

जयपुर| कई तरह के फलों की मदद से हम अपनी स्किन या त्वचा को अच्छा बनाने के लिए या फिर उसे और निखारने के लिए उनका अलग अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं में से एक हैं कीवी| इस फल के वैसे तो कई फायदे हगैं पर उनके साथ ही यह आपकी त्वचा
घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

जयपुर| कई तरह के फलों की मदद से हम अपनी स्किन या त्वचा को अच्छा बनाने के लिए या फिर उसे और निखारने के लिए उनका अलग अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं में से एक हैं कीवी| इस फल के वैसे तो कई फायदे हगैं पर उनके साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है क्यूंकि इससे आप घर पर ही अपना प्राकृतिक स्किन टोनर बना सकती हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है| जानते हैं कीवी से बनने वाले इस स्किन टोनर के बारे में विस्तार से|घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

सबसे पहले इस टोनर को बनाने के लिए आपको एक कीवी और उसके साथ साथ गुलाब जल, निम्बू का रस और शहद की आवश्यकता होगी| इस टोनर को बनाने के लिए चील कर उसे मैश कर लें और उसके बाद एक बाउल में उसे डालकर उसमें शहद, गुलाबजल और निम्बू का रस मिलकर उसे मिक्सी में पीस दें|घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

मिक्सी में पीसने के बाद उसका एक गाढ़ा पेस्ट बन जायेगा और फिर उस पेस्ट में थोड़ा पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डाल लें और इसके बाद इसे किसी ठंडी जगह पर स्टोर कर के आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं| इस टोनर को अगर आप रात में लगाकर सो जायँगे तो इससे आपकी स्किन काफी लाभ पहुंचेगा|घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

इस टोनर बनाने में इस बात का ध्यान रखें की जब आप इसे बॉटल में डालें तो इसका इस्तेमाल छान कर ही करें जिससे पेस्ट पतला हो जाये और आपकी स्प्रे बॉटल से निकल सके|घर पर ही इस फल से बनाएं प्राकृतिक स्किन टोनर

इस टोनर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में इलास्टिसिटी बनती है और साथ ही इससे आपकी त्वचा में निखार भी आता है| इसके साथ ही यह टोनर आपकी आँखों के डार्क सर्कल्स को भी कम कर देता है और स्किन पर बने निशानों के साथ साथ सनटैन को भी ट्रीट करता है| इस टोनर का रोज़ाना कुछ दिनों तक इस्तेमाल करते रहने से आपको कुछ ही समय में अपनी स्किन में फर्क नज़र आएगा|

Share this story