Samachar Nama
×

महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एमपीवी कार मराजो को और ज्यादा लग्जरी इंटीरियर के साथ पेश किया है। यह मराजो का मोडिफाईड वर्जन है जिसे डीसी डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है। मोडिफाई होने के बाद मराजो ऑडी ए8 कार से भी लग्जरी हो गई है। कंपनी ने इस एमपीवी कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरु कर दिया है। बदलाव के तौर पर इसके इंटीरियर में लेदर, क्रोम और वुडन फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। मोडिफाई वर्जन मराजो की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

जयपुर। देश के एमपीवी सेगमेंट में महिंद्रा की नई मराजो काफी पॉपुलर है। इस खूबसूरत एमपीवी कार को पिछले साल ही बाजार में पेश किया गया है। यह अपने सेगमेट में मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देती है। मराजो अपने लग्जरी इंटीरियर के कारण काफी पसंद की जाती है। वहीं महिंद्रा अब मराजो के खास मॉडिफाइड वर्जन को पेश किया है।

महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्करइस एमपीवी कार को मशहूर कार डिजाइनर डीसी डिजाइंस ने तैयार किया है। इसे महिंद्रा मराजो लग्जरी एडिशन नाम से उतारा गया है। वहीं नए डिजाइन के बाद मराजो 1.5 करोड़ की ऑडी A8 से भी ज्यादा लग्जरी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस नए वर्जन के लिए बुकिंग लेना भी शुरु कर दिया है।महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

डीसी डिजाइंस के हेड दिलीप छाबड़िया ने मराजो के इस मॉडिफाइड वर्जन को पेश करते हुए कहा कि, मराजो का मॉडिफाइड वर्जन 1.5 करोड़ की फ्लैगशिप कार ऑडी A8 से भी ज्यादा शानदार है। इस वर्जन को तैयार करने में कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है। इस लग्जरी एडिशन मराजों को वैसे ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें लग्जरी पसंद है और वे महंगी कारों पर पैसा खर्च करना चाहते है। इस नई महिंद्रा मराजो में लेदर, क्रोम और वुडन फिनिश का इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

डिसी डिजाइन ने इस मोडिफाईड वर्जन मराजो में नया डैशबोर्ड, सीलिंग पर मूड लाइट्स और एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है। इसके फ्रंट सीट में को-पैसेंजर और सेकेंड रो सीट को इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड बनाया गया है जो केवल एक बटन दबा आसानी से आगे या पीछे किया जा सकता है। इसके सेकेंड रो में काफ सपोर्ट और फोल्डेबल लेग सपोर्ट मिलता है। मोडिफाई वर्जन मराजो की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एमपीवी कार मराजो को और ज्यादा लग्जरी इंटीरियर के साथ पेश किया है। यह मराजो का मोडिफाईड वर्जन है जिसे डीसी डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है। मोडिफाई होने के बाद मराजो ऑडी ए8 कार से भी लग्जरी हो गई है। कंपनी ने इस एमपीवी कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरु कर दिया है। बदलाव के तौर पर इसके इंटीरियर में लेदर, क्रोम और वुडन फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। मोडिफाई वर्जन मराजो की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। महिंद्रा मराजो को लग्जरी एडिशन हुआ लॉन्च, ऑडी के इस कार को देगी टक्कर

Share this story