महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर बिना बल्ला उठाए कर दिखाया वो काम जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका
महेंद्र सिंह को मिस्टर कूल कहा जाना सही मायनों सही क्योंकि ये उनके काम के तरीकों से अक्सर ऐसा नजर भी आता है । आपने उन्हें मैदान में बल्लेबाजी करते हुए , विकेटकिपिंग करते हुए तो खूब देखा होगा । पर भारत और बांग्लादेश के मैच उन्हें पानी पिलता देखा जाना सभी को अचंभित कर दिया ।
अक्सर ऐसा सुना जाता है शौहरात पा लेने के बाद व्यक्ति के मन में अंहकार आ जाता है पर महेंद्र सिंह धोनी उन सभी लोगों से हटकर हैं। उन्होंने इस बात को उस दौरान साबित कर दिया जब मैदान में जाकर अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाया । और यह जता दिया की कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।
विश्व के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल महेंद्र सिंह की धोनी की इस गतिवधि से यह प्रमुख रुप से साबित हो गया की उन्हे कैप्टन कूल क्यों कहा जाता है । बता दें की धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 12वे खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी ।
और इसलिए वे मैदान पर बैटिंग करने के लिए नहीं उतरे , लेकिन वो मैच के दौरान मैदान पर एक अलग ही अंदाज में उतरे, और तमाम लोगों का दिल जीत लिया । धोनी ये काम करके एक बार फिर से जताया दिया है उनके लिए कद नहीं बल्कि उनकी टीम या लोग मायने रखते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया ऐसा कुछ कमाल की सारी टीमें डर गईं इस बार
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा कुछ अनोखा होने जा रहा है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ

