Samachar Nama
×

Magh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि

हिंदू धर्म पंचांग में माघ मास के आखिरी दिन की तिथि को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता हैं धार्मिक नजरिएं से यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं इस बार माघी पूर्णिमा का पर्व 27 फरवरी दिन शनिवार यानी कल पड़ रहा हैं इस दिन चंद्रदेव की आराधना के साथ ही भगवान विष्णु
Magh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि

हिंदू धर्म पंचांग में माघ मास के आखिरी दिन की तिथि को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता हैं धार्मिक नजरिएं से यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं इस बार माघी पूर्णिमा का पर्व 27 फरवरी दिन शनिवार यानी कल पड़ रहा हैं इस दिन चंद्रदेव की आराधना के साथ ही ​भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती हैंMagh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का बहुत महत्व माना जाता हैं माघी पूर्णिमा संयम से रहना, सुबह स्नान करना और व्रत दान करना आदि नियमों का उल्लेख ग्रंथों में मिलता हैं इस दिन खासतौर पर प्रयाग संगम पर स्नान करने का अत्यधिक पुण्यदायी माना जाता हैं तो आज हम आपको माघी पूर्णिमा से जुड़ी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Magh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि

माघ में कल्पवास की परंपरा है एक महीने तक लोग संगम किनारे रहकर व्रत, संयम के साथ रहकर रोजाना संगम में स्नान करते हैं और माघ पूर्णिमा के दिन कल्पवास पूर्ण करते हैं इसलिए माघ पूर्णिमा को खास माना जाता हैं।Magh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि मान्यता के अनुसार माघी पूर्णिमा पर जगत के पालकर्ता श्री विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं इसदिन गंगाजल में स्नान करने, आचमन करने या फिर केवल स्पर्श मात्र से ही जातक को पुण्यफल की प्राप्ति होती हैं। माघ मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा मघा नक्षत्र और सिंह राशि में स्थित होता हैं मघा नक्षत्र होने पर इस तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता हैं। इस दिन माघी पूर्णिमा ​पर किए गए दान का बत्तीस गुना फल प्राप्त होता हैं इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा कहा जाता हैं।Magh purnima 2021: शनिवार को है माघ पूर्णिमा, जानिए क्यों इतनी खास है यह तिथि

 

Share this story