Samachar Nama
×

ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

ऐप्पल MacBook Pro को भारत में नए रूप में लाँच कर दिया गया हैं। अब इसके पहले वाले वर्जन से इसमें कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। पहले वाले वर्जन से तेज स्पीड मिलेगी। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इंटेल कोर प्रोसेसर वर्जन के साथ आता है व बटरफ्लाई कीबोर्ड के अपडेटेड वर्जन के साथ आएंगे।
ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

ऐप्पल MacBook Pro को भारत में नए रूप में लाँच कर दिया गया हैं। अब इसके पहले वाले वर्जन से इसमें कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। पहले वाले वर्जन से तेज स्पीड मिलेगी। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इंटेल कोर प्रोसेसर वर्जन के साथ आता है व बटरफ्लाई कीबोर्ड के अपडेटेड वर्जन के साथ आएंगे। इसमें पहले से दो गुना तेज स्पीड दिया गया हैं।ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

कहा जा रहा है कि मैकबुक प्रो मॉडल को अब तक का सबसे तेज मैक नोटबुक बनाएगा। अब आपको स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं। इसमें 15 इंच की डिस्प्ले दी गई हैं। कहा जा रहा है कि इसमें ये नौवीं पीढी का प्रोसेसर हैं। यानी कि इसमें स्पीड देने के लिए ऑक्टा-कोर इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर का उपयोग किया गया हैं।ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

इसका प्रोसेसर टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ आता हैं। इसके बेस माॅडल की बात करे तो यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता हैं। इसके टाॅप माॅडल की बात करे तो यह 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता हैं जिसमें की 16 जीबी रैम दी गई हैं। इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1,59,900 रूपये हैं। ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

13 इंच वाले मैकबुक प्रो मॉडल की बात करे तो इसमें 8वीं पीढ़ी दी गई हैं। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वाड-कोर इंटेल कोर आई5 दिया गया हैं जिनकी क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ दी गई हैं। इसको टच बार के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया हैं। इसकी पिछले जनरेशन की तुलना में दस हजार व पच्चीस हजार कीमत कम हो सकती है, लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नही आयी हैं।    ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

ऐप्पल MacBook Pro को भारत में नए रूप में लाँच कर दिया गया हैं। अब इसके पहले वाले वर्जन से इसमें कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। पहले वाले वर्जन से तेज स्पीड मिलेगी। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इंटेल कोर प्रोसेसर वर्जन के साथ आता है व बटरफ्लाई कीबोर्ड के अपडेटेड वर्जन के साथ आएंगे। ऐप्पल मैकबुक को भारत में पेश किया नए वर्जन में

Share this story