Samachar Nama
×

Tuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाता हैं वही आज मंगलवार का दिन हैं और आज का दिन हनुमान जी को समर्पित होता हैं पवनपुत्र हनुमान जी के लिए कहा जाता है कि वे बहुत ही जल्द प्रसन्न होने वाले देवता
Tuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाता हैं वही आज मंगलवार का दिन हैं और आज का दिन हनुमान जी को समर्पित होता हैं पवनपुत्र हनुमान जी के लिए कहा जाता है कि वे बहुत ही जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैंTuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी मान्यता है कि अगरहनुमान जी की पूजा निरंतर की जाए तो जातक की हर इच्छा पूरी हो जाती हैं इसके लिए जातक का मन, वचन और कर्म से पवित्र होना जरूरी हैं अगर मंगलवार के दिन या फिर रोजाना हनुमान चालीसा या श्री हनुमान वडवानल स्तोत्र का पाठ किया जाए तो जातक हर तरह के दुख और परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर सकता हैं साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना भी अच्छा होता हैंTuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी आज के दिन एक खास उपाय किया जाए तो जातक पर हनुमान जी की कृपा जल्दी होती हैं तो आज हम आपको मंगलवार से जुड़े उपाय बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Tuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

आपको बता दें कि मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान आदि करके एक साफ लोटा लें और हनुमान जी के मंदिर में जाए और इसी जल से हनुमान जी की मूर्ति को स्नान कराएं। पहले दिन हनुमान जी के सिर पर एक दाना साबुत उड़द रखकर उनकी 11 बार परिक्रमा करें। फिर मन ही मन अपनी इच्छा हनुमान जी से कहें।Tuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी यह उड़द का दाना घर वापस ले आएं और उसे अलग रख दें। फिर अगले दिन से एक एक कर उड़द का दाना बढ़ाते जाएं और लगातार इसी प्रक्रिया को दोहराएं और दाना बढ़ाते रहे। 41 दिन 41 दाने रखने के बाद, 42 वें दिन से एक एक कर दाना कम करते हैं मान्यता है कि 81वें दिन का जब यह अनुष्ठान पूरा हो जाता है तब उसी दिन रात में श्री हनुमान जी सपने में साधक को दर्शन देते हैं साथ ही इच्छाएं पूर्ति भी करते हैं इस विधि के दौरान जितने भी दानें उड़द के चढ़ाए गए हैं उन्हें नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।Tuesday remedy: आज हनुमान जी को इस उपाय से करें प्रसन्न, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

 

Share this story