Samachar Nama
×

क्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक हर शुभ कार्य को करने से पहले श्री गणेश की पूजा अनिवार्य हैं बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ गणपति की पूजा की जाती हैं श्री गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और उनकी सभी कामनाओं को भी पूरा करते हैं भगवान गणेश स्वयं
क्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक हर शुभ कार्य को करने से पहले श्री गणेश की पूजा अनिवार्य हैं बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ गणपति की पूजा की जाती हैं श्री गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और उनकी सभी कामनाओं को भी पूरा करते हैंक्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति भगवान गणेश स्वयं रिद्धि सिद्धि के दाता हैं और शुभ लाभ प्रदाता हैं वह भक्तों की बाधा, संकट, रोग दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं शास्त्रों के अनुसार श्री गणेश की विशेष पूजा बुधवार के दिन सुबह और शाम दोनों समय करना लाभकारी होती हैं।क्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति

बुधवार को श्री गणेश की पूजा और कुछ उपाय करने से समस्याएं दूर होती हैं बुधवार के दिन भगवान की पूजा का विशेष मिलता हैं गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है जिन लोगों के जीवन में किसी भी तरह की बाधा बनी हुई है उनके लिए ​बुधवार की पूजा विशेष फल देने वाली साबित हो सकती हैं भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन स्तुति और मंत्र का जाप शाम की पूजा में जरूर करें।क्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति

यहां पढ़ें श्री गणेश की स्तुति—

श्लोक
ॐ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्,
कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।
उमासुतम् शोक विनाश कारकम्,
नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥

स्तुति
गाइए गणपति जगवंदन।
शंकर सुवन भवानी के नंदन।।
गाइए गणपति जगवंदन……

सिद्धी सदन गजवदन विनायक।
कृपा सिंधु सुंदर सब लायक।।
गाइए गणपति जगवंदन……

मोदक प्रिय मृद मंगल दाता।
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता।।
गाइए गणपति जगवंदन……

मांगत तुलसीदास कर जोरे।
बसहिं रामसिय मानस मोरे।।
गाइए गणपति जगवंदन……

श्री गणेश पूजा मंत्र—

‘ॐ गं गणपतये नमः’क्या आप भी चाहते हैं जीवन के कष्टों से मुक्ति, तो आज शाम की पूजा में पढ़ें श्री गणेश की ये स्तुति

Share this story