Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत टॉप 5 टीम ऑफ द ईयर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस महामारी की वजह से वनडे क्रिकेट भी इस साल प्रभावित हुआ । वनडे के तहत कई सीरीज को रद्द भी करना पड़ा । हालांकि जो भी वनडे सीरीज और मैच हुए वहां क्रिकेट का दुगना मजा भी देखने को मिला ।हम इस साल वनडे क्रिकेट के तहत टॉप 5 टीम
LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस महामारी की वजह से वनडे क्रिकेट भी इस साल प्रभावित हुआ । वनडे के तहत कई सीरीज को रद्द भी करना पड़ा । हालांकि जो भी वनडे सीरीज और मैच हुए वहां क्रिकेट का दुगना मजा भी देखने को मिला ।हम इस साल वनडे क्रिकेट के तहत टॉप 5 टीम ऑफ द ईयर का जिक्र कर रहे हैं।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत टॉप 5 टीम ऑफ द ईयर

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

इंग्लैंड – इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट के तहत इस साल अच्छा प्रदर्शन रहा। इंग्लैंड ने साल का अंत रैंकिंग में टॉप पर रहते हुए किया है।कोरोना के चलते हाल ही में जब क्रिकेट की वापसी हुई तो इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज खेली जहां इंग्लिश टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला ।

AUS vs IND:तीसरे टेस्ट में David warner की होगी वापसी , टिम पेन ने कही बड़ी बात

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

टीम इंडिया – भारतीय टीम का इस साल वनडे क्रिकेट के तहत औसत प्रदर्शन ही देखने को मिला है। क्योंकि भारत इस साल वनडे के तहत प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टीम से भिड़ीं जहां उसे हार मिली । भारतीय टीम ने साल का अंत रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहने के साथ किया है।

Aus vs Ind : इस मैदान पर खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की घोषणा

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

ऑस्ट्रेलिया – कंगारू टीम ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत शानदार प्रदर्शन किया है। उसने भारत जैसी मजबूत टीम को भी मात दी । वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साल का अंत वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान रहने के साथ किया है।

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से भी इस साल शानदार प्रदर्शन देखने को मिला । न्यूजीलैंड वनडे के तहत साल के शुरुआत में भारतीय टीम को मात दी थी। हालांकि कोरोना के चलते न्यूजीलैंड भी ज्यादा वनडे सीरीज नहीं खेल पाई। न्यूजीलैंड ने साल का अंत वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहने के साथ किया है।

LOOKBACK 2020: ये हैं वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  टॉप 5 टीम ऑफ द  ईयर

दक्षिण अफ्रीका – वनडे क्रिकेट के तहत दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने साल का अंत रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहते हुए किया है।

Share this story