Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: ये है दशक सर्वश्रेष्ठ T20 इलेवन टीम, देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी 20 क्रिकेट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है और इसलिए इस प्रारूप के लिए बीता दशक काफी ज्यादा अहम रहा है। टी20 क्रिकेट के इस दशक के तहत एक से बढ़कर खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अब भी कर रहे हैं।वैसे दशक की सर्वश्रेष्ठ टी 20 इलेवन
LOOKBACK 2020:  ये है दशक  सर्वश्रेष्ठ T20  इलेवन टीम,  देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी 20 क्रिकेट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है और इसलिए इस प्रारूप के लिए बीता दशक काफी ज्यादा अहम रहा है। टी20 क्रिकेट के इस दशक के तहत एक से बढ़कर खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और अब भी कर रहे हैं।वैसे दशक की सर्वश्रेष्ठ टी 20 इलेवन का चयन किया जाए तो इसके लिए कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी करते हैं। टीम में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा खिलाड़ी बना कप्तान

LOOKBACK 2020:  ये है दशक  सर्वश्रेष्ठ T20  इलेवन टीम,  देखें खिलाड़ियों की लिस्ट बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और सीमित प्रारूप के तहत उन्हें काफी ज्यादा सफलता हासिल हुई । वहीं टीम में रोहित शर्मा और क्रिस गेल की ओपनिंग जोडी को रखा जा सकता है। इसके अलावा विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम को मजबूत करते हैं।

AUS vs IND : चोट के बाद वापसी करने वाले Rohit Sharma को प्रज्ञान ओझा ने दी बड़ी सलाह

LOOKBACK 2020:  ये है दशक  सर्वश्रेष्ठ T20  इलेवन टीम,  देखें खिलाड़ियों की लिस्ट वहीं एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में एरोन फिंच को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल और कीरोन पोलार्ड को जगह दी जा सकती है।वहीं तेज गेंदबाज के रूप में लसिथ मलिंगा और जोफ्रा आर्चर को टीम के तहत शामिल किया जाना सही होगा।

LOOKBACK 2020:ये है दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

LOOKBACK 2020:  ये है दशक  सर्वश्रेष्ठ T20  इलेवन टीम,  देखें खिलाड़ियों की लिस्ट इसके अलावा स्पिनर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि टी 20 के तहत आक्रामक खिलाड़ियों की खास जरूरत होती है और ऐसे में इन खिलाड़ियों को शामिल किया जाना काफी हद तक सही होगा। इसलिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन तमाम खिलाड़ियों के साथ यह दशक की बेस्ट टीम कही जा सकती है।LOOKBACK 2020:  ये है दशक  सर्वश्रेष्ठ T20  इलेवन टीम,  देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

दशक की सर्वश्रेष्ठ टी 20 इलेवन –– विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिस गेल,एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (c), एरोन फिंच, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, राशिद खान,लसिथ मलिंगा, जोफ्रा आर्चर, कीरोन पोलार्ड

Share this story