Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

साल 2020 टेस्ट क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रर्दशन यादगार भी रहा। वैसे हम यहां उन 10 बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका इस साल सबसे ज्यादा का औसत रहा। LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का
LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

साल 2020 टेस्ट क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रर्दशन यादगार भी रहा। वैसे हम यहां उन 10 बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका इस साल सबसे ज्यादा का औसत रहा।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

डेविड वॉर्नर- इस सूची के तहत शीर्ष पर कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं।वॉर्नर ने इस साल एक ही टेस्ट मैच खेला, जिसकी दो पारियों में 156 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए।

AUS vs IND : चोटिल Umesh Yadav की जगह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता यह गेंदबाज

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत
एंजेला मैथ्यूज– श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी इस साल टेस्ट के तहत ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 138.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए।

AUS vs IND : चोटिल Umesh Yadav की जगह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता यह गेंदबाज

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसतधनंजय डी सिल्वा – श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज डी सिल्वा ने तीन टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 92 की औसत के साथ 184 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

केन विलियमसन– न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने इस साल 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 83 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बनाए

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसतशुभमन गिल– भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल एक टेस्ट मैच खेला जो उनका डेब्यू मुकाबला रहा। शुभमन गिल ने टेस्ट मैच की दो पारियों के तहत 80 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

सीन विलियम्स– जिम्बाब्वे के स्टार   खिलाड़ी सीन विलियम्स ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों के तहत 72 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत
दासुन शनाका– श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दासुन शनाका ने इस एक टेस्ट मैचों की दो पारियों के तहत खेलते हुए 72 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

एडन मार्करम– दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्करम ने इस साल एक टेस्ट मैच खेला, जिसके तहत 68 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

मोमिनुल हक– बांग्लादेश के खिलाड़ी मोमिनुल हक ने दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों के तहत खेलते हुए 67.66 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत
बाबर आजम -पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर भी इसके तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों की छह पारियों के तहत 67.60 की औसत से 203 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

मार्नस लाबुशाने– कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने‌ इस साल तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों के तहत खेलते हुए 67.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 403 रन बनाए।

Share this story