Samachar Nama
×

चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर

गौतम गंभीर राजनीति के पिच पर भी हिट होते हुए नजर आ रहे हैं।गँभीर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। और उन्होंने जानता का यहां भरोसा जीतने का काम किया है। दरअसल फिलहाल जारी मतगणना में वह क्षेत्र के बाकी उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे हैं। गंभीर के अलावा इसी क्षेत्र से आतिशी (आप) और अरविंदर (कांग्रेस) भी चुनावी मैदान में हैं।
 चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति के पिच पर भी हिट होते हुए नजर आ रहे हैं।बता दें की टीम इंडिया के लिए दो बार विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने भारतीय जानता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा ।

 चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर

सबसे बड़ी बात है कि गौतम गंभीर ने राजनीति के मैदान पर भी खुद को साबित किया है। गौतम गँभीर ने पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। और उन्होंने जानता का यहां भरोसा जीतने का काम किया है। दरअसल फिलहाल जारी मतगणना में वह क्षेत्र के बाकी उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे हैं। बता दें की पूर्वी दिल्ली से गंभीर के अलावा आप की आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने भी चुनाव लड़ा है।  चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर गौर करने वाली बात हैकि गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 में नई दिल्ली में हुआ।उनके पिता दीपक गंभीर और माता का नाम सीमा गंभीर हैं। उनके पिता टेक्स टाइल का करोबार करते हैं जबकि माता हाउस वाइफ हैं। गौतम गंभीर ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला ।उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसकत से 4158 रन बनाए।  चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर वनडे करियर की शुरूआत उन्होंने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ की । वनडे में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 150 रन रहा है।गौतम गंभीर ने वनडे में 11 शतक लगाए थे उन्होंने के लिए कुल 37 टी 20 मुकाबले खेले जिसमें 932 रन बनाए हैं और 7 अर्धशतक भी जड़े।गंभीर क्रिकेट फैंस के दिल में आज भी जगह है। चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर

गौतम गंभीर राजनीति के पिच पर भी हिट होते हुए नजर आ रहे हैं।गँभीर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। और उन्होंने जानता का यहां भरोसा जीतने का काम किया है। दरअसल फिलहाल जारी मतगणना में वह क्षेत्र के बाकी उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे हैं। गंभीर के अलावा इसी क्षेत्र से आतिशी (आप) और अरविंदर (कांग्रेस) भी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव परिणामः गौतम गंभीर का राजनीति में शानदार आगाज, बड़ी जीत की ओर

Share this story