Samachar Nama
×

Rajasthan: लॉकडाउन का छठा दिन आज! फिर से बंसों के थमे पहिए

राजस्थान के दस जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा से मिले हैं। यहां पर 25 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन रहा। इस बीच राजस्थान से पलायन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए चलाई गई रोडवेज बसों पर फिर से विराम लग गया है।
Rajasthan: लॉकडाउन का छठा दिन आज! फिर से बंसों के थमे पहिए

राजस्थान के दस जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा से मिले हैं। यहां पर 25 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। कोरोना की जंग को लेकर देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन है। इस बीच राजस्थान से पलायन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए चलाई गई रोडवेज बसों पर सोमवार से विराम लग गया है। गहलोत सरकार ने मजदूरों के पलायन को लेकर रोड़वेज बसों का परिचालन शुरू किया था, ताकि शहरों से गावों की तरफ पैदल जा रहे मजदूरों को कोई परेशानी नहीं हो।

Rajasthan: लॉकडाउन का छठा दिन आज! फिर से बंसों के थमे पहिए बसें बंद होने के बाद जो जिस स्थान पर हैं वो वहीं पर ठहर गया है। रविवार शाम को केंद्र ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राजस्थान सरकार ने बसों को बंद कराने के का निर्णय लिया है।रोडवेज प्रशासन के मुताबिक, रविवार शाम तक 525 बसों में करीब 26000 मजदूरों को उनके तय स्थान पर छोड़ा गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य के वाहन डीलर्स सोमवार को शोरूम खोल सकेंगे। वे बीएस-4 के वाहनों को 10 दिन में बेच सकेंगे और 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Rajasthan: लॉकडाउन का छठा दिन आज! फिर से बंसों के थमे पहिए

रविवार को भारतीय मूल के 275 नागरिकों को ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाया गया। यहां पर सेना के क्वारेंटाइन सेंटर में सभी को रखा गया है। इनमें 142 पुरुष, 133 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। इससे पहले भी जैसलमेर में एयरलिफ्ट कर 490 लोगों को विदेश से लाया गया था। ईरान से लाए 1036 भारतीयों में पहला संक्रमित मिला है।

Read More…

सख्त लॉकडाउन: इंदौर में सब कुछ बंद! घरों से बाहर निकले तो होगा केस दर्ज

Coronavirus: चीन का जैविक हथियार या यूएस का ट्रेड वॉर, कोरोना को लेकर उठ रहे कई सवाल

राजस्थान के दस जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा से मिले हैं। यहां पर 25 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन रहा। इस बीच राजस्थान से पलायन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए चलाई गई रोडवेज बसों पर फिर से विराम लग गया है। Rajasthan: लॉकडाउन का छठा दिन आज! फिर से बंसों के थमे पहिए

Share this story