Samachar Nama
×

फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन

कंपनी ने नीदरलैंड में आयोजित फेसबुक मार्केटिंग समिट में यह जानकारी दी कि अगले साल से Whatsapp के स्टेटस पेज पर आपको अब विज्ञापन भी दिखने को मिलेंगें। फेसबुक के हेड ऑफ मीडिया सोशल एडवर्टाइजिंग ओलिवियर पोंटेविले ने अपने ट्वीट में इस समिट की तस्वीर को पोस्ट किया है। Whatsapp के एंड्रॉइड 2.18.305 बीटा वर्जन में इस फीचर को जल्द ही जोड़ा जा सकता है।
 फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन

जयपुर। WhatsApp जो कि इन दिनों एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे लगभग आज सभी स्मार्टफोन रखने वाले यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करतें हैं तो WhatsApp का स्टेटस ​फीचर तो आपने यूज किया ही होगा।

 फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन व्हाटसप्प् स्टटेस में आप अपनी इमेज, विड़ियो को शेयर कर सकतें हैं जो कि चौबीस घंटे तक एक्टिव रहता हैं अब WhatsApp में आपको Youtube और Facebook की तरह ही विज्ञापन भी दिखेंगे। कंपनी ने नीदरलैंड में आयोजित फेसबुक मार्केटिंग समिट में यह जानकारी दी कि अगले साल से Whatsapp के स्टेटस पेज पर आपको अब विज्ञापन भी दिखने को मिलेंगें। फेसबुक के हेड ऑफ मीडिया सोशल एडवर्टाइजिंग ओलिवियर पोंटेविले ने अपने ट्वीट में इस समिट की तस्वीर को पोस्ट किया है। वैसे WhatsApp अपने हर अपडेट में नये—नये फीचर्स जोड़ते रहता हैं।  फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन
हालांकि, Whatsapp स्टेटस में विज्ञापन दिखाई देने की बात पिछले साल अक्टूबर से ही चल रही थी। जिसमें यह बताया जा रहा था कि Facebook की स्मावित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को भी एडवर्टाइजर्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। Whatsapp के स्टेटस टैब में इस फीचर को जोड़ा जा रहा है जिसमें एडवर्टाइजर्स अपने विज्ञापन को दिखा सकते हैं। फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन
इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स अपने एडवर्टाइजिंग को Whatsapp के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकेंगे। Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग का मुख्य लक्ष्य Whatsapp को भी मोनेटाइज करना था। जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा रिवेन्यू कमाया जा सके।  फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन
Whatsapp के एंड्रॉइड 2.18.305 बीटा वर्जन में इस फीचर को जल्द ही जोड़ा जा सकता है।

कंपनी ने नीदरलैंड में आयोजित फेसबुक मार्केटिंग समिट में यह जानकारी दी कि अगले साल से Whatsapp के स्टेटस पेज पर आपको अब विज्ञापन भी दिखने को मिलेंगें। फेसबुक के हेड ऑफ मीडिया सोशल एडवर्टाइजिंग ओलिवियर पोंटेविले ने अपने ट्वीट में इस समिट की तस्वीर को पोस्ट किया है। Whatsapp के एंड्रॉइड 2.18.305 बीटा वर्जन में इस फीचर को जल्द ही जोड़ा जा सकता है। फेसबुक और Youtube की तरह WhatsApp Status में भी दिखेंगे विज्ञापन

Share this story