Samachar Nama
×

बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

वैज्ञानिकों ने चींटियों की प्रजाति पर अध्ययन किया है। अध्ययन के दौरान पाया गया कि बीमार होने पर चींटियां भी इंसानों की तरह ही छुट्टी लेती हैं। इनका भी छुट्टी लेने का कारण यही होता है कि इनकी बीमारी कही इनके साथी को न लग जाये।दुनिया भर में करीब चींटियों की करीब 14 हजार प्रजातियां पायी जाती है।
बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

जयपुर। मानव जीवन में बच्चे हो या बड़े, स्कूल जाते हो या आॅफिस सभी व्यक्ति और सभी जगह मनुष्य बीमार होने पर छुट्टी लेता ही है। उसी प्रकार चींटियां भी बीमार होने पर छुट्टी लेती है और सही होने के तुरंत बाद काम पर वापस आ जाती है।

बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि इंसानों की तरह ही चींटियां भी बीमार होने पर छुट्टी लेती है। सर्दियों में जब इंसानों को सर्दी लग जाती है, तो वो आॅफिस या किसी अन्य जगह से छुट्टी ले लेते है, जब तक की ठीक न हो जाये। वो ऐसा इसलिए करते है क्योंकि उनके बीमार होने से उनके साथी को भी बीमार होने का खतरा बना रहता है।

बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

इसी प्रकार चींटियां इसी कारण से छुट्टी लेती है ताकि उनके साथी को भी ये बीमारी न लग जाये। चीटियों का उदाहरण एकजुट समुदाय के रूप में दिया जाता है। कहा जाता है कि चींटी ही एक ऐसा जीव है जो अपने समुदाय के साथ हमेशा ही मिलजूल कर रहता है।

बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

दुनिया भर में करीब चींटियों की करीब 14 हजार प्रजातियां पायी जाती है। चींटियों के समुदाय की सभी ​चींटियां एक परिवार की तरह रहती है। यहां पर सभी को उसकी उम्र और योग्यता के अनुसार काम दिये जाते है और ये काम उन्हें करने ही होते है।

बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

जैसे कोई चींटी मां है तो उसे शीशुओं की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाती है। इसके अलावा अधिक उम्र वाली चींटियां अपने अनुभव के हिसाब से खाना एकत्रित करती है। जिसे सभी मिल बांटकर खाते हैं।

वैज्ञानिकों ने चींटियों की प्रजाति पर अध्ययन किया है। अध्ययन के दौरान पाया गया कि बीमार होने पर ​चींटियां भी इंसानों की तरह ही छुट्टी लेती हैं। इनका भी छुट्टी लेने का कारण यही होता है कि इनकी बीमारी कही इनके साथी को न लग जाये।दुनिया भर में करीब चींटियों की करीब 14 हजार प्रजातियां पायी जाती है। बीमार होने पर चींटियां पर लेती है छुट्टी, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Share this story