Samachar Nama
×

अंतरिक्ष में लिफ्ट का हो रहा है सपना पूरा

जयपुर। ब्रह्मांड को जानने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। जापान भी इस के लिए कई सारे काम कर रहे है। आपको बात दे कि जापान की एक अंतरिक्ष की एक टिम स्पेस के लिए ऐलिवेटर यानी एक लिफ्ट बनाने के लिए काम कर रही है। जानकारी से ज्ञात हुआ है
अंतरिक्ष में लिफ्ट का हो रहा है सपना पूरा

जयपुर। ब्रह्मांड को जानने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है। जापान भी इस के लिए कई सारे काम कर रहे है। आपको बात दे कि जापान की एक अंतरिक्ष की एक टिम स्पेस के लिए ऐलिवेटर यानी एक लिफ्ट बनाने के लिए काम कर रही है। जानकारी से ज्ञात हुआ है कि इसी महीने इस स्पेस लिफ्ट का पहला ट्रायल हो सकता हो। बता दे कि सैटेलाइट के जरिए तकनीक की जांच के लिए यह छोटा सा वर्जन होगा।अंतरिक्ष में लिफ्ट का हो रहा है सपना पूरा

इसी को बेहतरीन बनना के लिए शिंजोका यूनिवर्सिटी  की रिसर्च टीम ने इसके परीक्षण के लिए उपकरण बनाए हैं। जापान के स्पेस एजेंसी एच-2B रॉकेट तानेंगशिमा से अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। खबर के मुताबकि इस टेस्ट में एक छोटे आकार के ऐलिवेटर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐलिवेटर में एक बॉक्स होगा जो सिर्फ 6 सेंटिमीटर लंबा, तीन सेंटिमीटर चौड़ा और तीन सेंटिमीटर ऊंचा है। अगर लांचिंग के साथ सब कुछ ठीक रहता है तो अंतरिक्ष में दो मिनी सैटेलाइट्स के बीचअंतरिक्ष में लिफ्ट का हो रहा है सपना पूरा

10 मीटर तक का केबल लगाया जायेगा जो कि एक-दूसरे से अच्छी तरह से संपर्क में रह सकेंगे।  इस शोध के जुड़े प्रवक्ता ने बताया बताया कि यह विश्व का पहला ऐसा प्रयोग है जिसमें अंतरिक्ष में ऐलिवेटर के इस्तेमाल किया जा रहा है। इस काम के लिए हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के लिए सैटेलाइट में कैमरे भी लगाए जाएंगे जिससे हर काम को लोट किआ जायेगा। अंतरिक्ष में ऐलिवेटर इस्तेमाल एक किसी  सपने जैसा ही लेकिन इसका सच करने के लिए अभी बस शुरुआती प्रयोग भर ही है। अंतरिक्ष में लिफ्ट का हो रहा है सपना पूरा

Share this story