Samachar Nama
×

मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

स्वाद में मीठी, मुलेठी बेहद कमाल की चीज़ है | यह कई बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है और इसका प्रयोग सभी उम्र के लोग बेहिचक कर सकते है | ये पूरे शरीर में होने वाली अलग अलग बीमारियों को जड़ से मिटा देती है |
मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट , फैट और एंटी बायोटिक प्रॉपर्टीज से भरी मुलेठी कई रोगो का इलाज़ करती है | आयुर्वेद में मुलेठी का विशेष उल्लेख किया गया है आँखों की बीमारी , मुह्ह के छले, पेट की जलन , कफ , गैस , दिल की बीमारी जैसे कई रोगो के इलाज़ के लिए मुलेठी का प्रयोग बेहद असरदार है | आज हम को बताने जा रहे है मुलेठी से जुड़े कुछ ऐसे हे प्रयोग जो आप स्वस्थ रहने के लिए कर सकते हैं |

१) मुलेठी और सौंफ –  एक एक चम्मच मुलेठी और सौंफ के पाउडर को एक गिलास पानी में रात भर भिगो के रखे , और सुबह उठकर खली पेट पिए, इससे आपकी आँखों  की रौशनी बढ़ेगी |मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

२ ) मुलेठी और मिश्री – मुलेठी में मिश्री मिलकर खाने से  गले और मुँह के छले दूर होते है तथा आवाज़ भी अच्छी होती है |मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

३ ) मुलेठी और काली मिर्च – मुलेठी और काली मिर्च का मिश्रण कफ की समस्या को जड़ से ख़तम करता है |मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

४) मुलेठी और दूध – मुलेठी को गर्म दूध में दाल कर पीना नाक और कान की समस्या दूर करता है |मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

५ ) मुलेठी और शहद – मुलेठी को शहद में मिलकर लेने से पेट की समस्याएं दूर होती है |

मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़
jar of honey with honeycomb on wooden table

मुलेठी दिमाग को  तेज़ करती है | इसके अलावा मुँह में मुलेठी का छोटा टुकड़ा रखकर चूसते रहने से खांसी और हिचकी बंद हो जाती है | मुलेठी का नियमित सेवन दिल की बीमारियों से बचता है | मुलेठी का लेप त्वचा के रोगो को दूर करने में भी सहायता करता है , अगर आपके सर में रूसी की समस्या है तो नारियल तेल में इसका पाउडर मिलकर लगाए , रूसी जड़ से ख़तम हो जाएगी |

स्वाद में मीठी, मुलेठी बेहद कमाल की चीज़ है | यह कई बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है और इसका प्रयोग सभी उम्र के लोग बेहिचक कर सकते है | ये पूरे शरीर में होने वाली अलग अलग बीमारियों को जड़ से मिटा देती है | मुलेठी है इन रोगो का बेहतरीन इलाज़

Share this story