Samachar Nama
×

LIC लेकर आया है बेहतरीन प्लान न जमा करें 40 हजार रुपए और एकबार में पाएं 7 लाख रुपए, जाने खास रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी के पास आम लोगों के लिए कई तरह के प्लान मौजूद होते हैं. अगर आप म्युचुअल फंड से पैसा कमाना चाहते हैं और चाहते हैं कि बाजार के जोखिम के बिना आपको बेहतर रिटर्न मिले तो LIC का ये प्लान बेहतरीन है. जैसे जैसे आपकी पॉलिसी की मियाद
LIC लेकर आया है बेहतरीन प्लान न जमा करें 40 हजार रुपए और एकबार में  पाएं 7 लाख रुपए,  जाने खास रिपोर्ट
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी के पास आम लोगों के लिए कई तरह के प्लान मौजूद होते हैं. अगर आप म्युचुअल फंड से पैसा कमाना चाहते हैं और चाहते हैं कि बाजार के जोखिम के बिना आपको बेहतर रिटर्न मिले तो LIC का ये प्लान बेहतरीन है. जैसे जैसे आपकी पॉलिसी की मियाद बढ़ती जाती है आपकी गारंटीड इनकम का प्रतिशत भी बढ़ता जाता है. इस स्कीम में आपको कई सारे राइडर्स भी चुनने का विकल्प मिलता है. अगर पॉलिसी धारक की मौत पॉलिसी की मियाद के दौरान हो जाती है तो कंपनी नॉमिनी को कुल प्रीमियम का 105 फीसदी रिटर्न एक साथ दे देती है.
आपने यह पॉलिसी 10 साल के लिए ली है. इसकी वार्षिक किस्त 40,000 रुपए की होती है. जो मासिक में करीब 3,333 रुपए बैठती है. 10 साल की मियाद पूरी होने पर आपको 105 फीसदी की गारंटीड रिटर्न यानी 4.20 लाख रुपए मिलती है. इसे और समझने के लिए कैलकुलेशन समझे. 10 साल में आपने 3,333 रुपए के हिसाब करीब 3,99,960 रुपए की रकम जमा की. अब चूकि आपने 10 साल की मियाद पूरी कर ली है तो मौजूदा एनएवी और रिटर्न के हिसाब से आपको इस पर 3.08,068 रुपए का मुनाफा मिलेगा.
इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें आपकी रकम करीब डबल होने के अलावा और भी बेनिफिट मिलते है. जैसे बीच में पैसै निकालने की सुविधा, अपने फंड को स्विच करने की सुविधा, बंद पॉलिसी को दोबारा शुरू करने की सुविधा, प्री लुक पीरियड की सुविधा और इस पॉलिसी पर आप लोन भी उठा सकते हैं.एलआईसी की इस पॉलिसी में हर महीने आपको 3810 रुपए जमा करने होंगे. इस लिहाज से रोज आपको 127 रुपये बचाने होंगे.. हर महीने 3810 रुपए जमा करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपए मिलेंगे.

Share this story