Samachar Nama
×

LG V40 ThinQ स्मार्टफोन भारत में 20 जनवरी को लाँच होगा, जानिये इसके बारे में

LG V40 ThinQ स्मार्टफोन को लेकर कई दिनो से खबर आ रही है कि इस फोन को जल्द लाँच किया जा सकता हैं। इस फोन को लेकर कई लीक भी सामने आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि इस फोन को 20 जनलरी को भारत में लाँच किया जा सकता हैं। अमेजन के
LG V40 ThinQ स्मार्टफोन भारत में 20 जनवरी को लाँच होगा, जानिये इसके बारे में

LG V40 ThinQ स्मार्टफोन को लेकर कई दिनो से खबर आ रही है कि इस फोन को जल्द लाँच किया जा सकता हैं। इस फोन को लेकर कई लीक भी सामने आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि इस फोन को 20 जनलरी को भारत में लाँच किया जा सकता हैं। अमेजन के होम पेज पर एक बैनर दिखाई दे रहा हैं। जिससे पता चलता है कि इस फोन को अमेजन पर 20 जनलरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता हैं। इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हो तो 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे से बुक कर सकते हो।LG V40 ThinQ स्मार्टफोन भारत में 20 जनवरी को लाँच होगा, जानिये इसके बारे में

इस फोन को दो रंग में उपलब्ध कराया जा सकता हैं। अगर इस फोन को एचडीएफसी बैक के क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से खरीदते हो तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जायेगा। इसके अलावा भी इश पोन पर कई प्रकार के आॅफर्स दिए जारहे हैं। यह फोन स्क्रीन रिपलेसमेंट की वारंटी के साथ आयेगा। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता हैं। इस फोन में 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ ओलेडे फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का उपयोग हुआ हैं।LG V40 ThinQ स्मार्टफोन भारत में 20 जनवरी को लाँच होगा, जानिये इसके बारे में

अगर हम इस फोन की मैमोरी की बात करे इस फोन में 6 जीबी रैम दि गई हैंं। इस फोन में फोटो व वीडियो को सेव करने के लिए 128 जीबी की स्टोरेज दी गई हैं। इस फोन की मैमोरी को आप बढ़ा भी सकते हो, क्योकिएसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट दिया गया हैं। इस फोन के कैमरे की बात करे तो इस फोन में के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं। जो कि 12 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का हैं।LG V40 ThinQ स्मार्टफोन भारत में 20 जनवरी को लाँच होगा, जानिये इसके बारे में

Share this story