Samachar Nama
×

22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स

जयपुर। लेनोवो कंम्पनी एक और और स्मार्ट फोन लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन को 22 मई को लॉन्च करने जा रही है।बता दें इससे पहले कंम्पनी ने Z6 प्रो लॉन्च किया था । लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन फिचर्स कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल आउट कर दिये हैं। तथा वेबसाइट पर अपकमिंग फोन का प्री-आर्डर
22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स

जयपुर। लेनोवो कंम्पनी एक और और स्मार्ट फोन लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन को 22 मई को लॉन्च करने जा रही है।बता दें इससे पहले कंम्पनी ने Z6 प्रो लॉन्च किया था । लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन फिचर्स कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल आउट कर दिये हैं। तथा वेबसाइट पर अपकमिंग फोन का प्री-आर्डर वेब पेज रोल-आउट कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फोन Z6 प्रो स्मार्टफोन का लो-एन्ड वैरिएंट हो सकता है। और बताया जा रहा है कि ये फोन जेड 6 प्रो से ​कम किफायती साबित हो सकता हैं। अभी इस फोन की ​कीमत के बारे में अधिकारिक बेवसाईट पर कोई सूचना नहीं दी गई हैं। इसके लिये आप बेवसाइट को चैक कर सकते हैं। 22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स
लेनोवो प्री-आर्डर पेज के अनुसारजेड़6 यूथ एडिशन का डिस्प्ले HDR 10 को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कैमरा के अलावा, फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इस फोन में चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए 3.5mm हैडफोन और USB टाईप —C पोर्ट उपब्ध होगा। पावर बैकअप के लिए 4050mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। जो कि क्वि​क चार्जेबल होगी।22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स
इसके अलावा फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर और लिक्विड कलिंग सिस्टम दिया गया है। 22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स
Lenovo की वेबसाइट के अनुसार, फोन सेल के लिए 28 मई को उपलब्ध होगा। जैसा कि हमने बताया लेनोवो 6 यूथ एडिशन स्मार्टफोन ​की कीमत के बार में जानकारी नहीं दी गई है। इसके जानकरी मिलते ही आपको सूचना दे दे जायेगी आप नियमित रूप से साइट विजिट करते रहें।22 मई को लॉन्च होगा लेनोवो जेड़6 यूथ एडिशन, जानिये फिचर्स

Share this story