कोरोना को मात देने के लिए दिग्गज Sunil Gavaskar ने लगवाया स्वदेशी टीका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली । बता दें कि 71 साल के इस खिलाड़ी ने कोविशिल्ड का टीका लगवाया। बता दें कि सुनील गावस्कर भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं
Road Safety World Series:इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन- सहवाग की जोड़ी हुई फ्लॉप
जिन्होंने कोरोना वैक्शीन लगवाई है।कोरोना वैक्शीन का टीका लगवाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री और धाकड़ बल्लेबाज संदीप पाटिल और मदनलाल कोरोना भी टीका लगवा चुके हैं।
Ravindra Jadeja ने फिर शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
गौरतलब हो कि सुनील गावस्कर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50साल पूरे किए हैं और बीसीसीआई ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया है। बता दें कि सुनील गावस्कर की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी सुनील गावस्कर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।
विराट या रोहित नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
सुनील गावस्कर बतौर कमेंटेटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के तहत भी वह कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे। बता दें कि इन दिनों देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा दौर शुरु हो चुका है।इसमें 45 और 60 से अधिक वर्ष के लोग टीका लगवा सकते हैं।एक मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीका लगवाकर इसकी शुरुआत की थी।गौरतलब कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त किया। हालांकि अब इस महामारी से लड़ने के लिए टीका ईजाद कर लिया गया है।

