Samachar Nama
×

इंडिया में बिजिनेस खत्म महीं करेगा LeEco

चइनीज फोन निर्माता कम्पनी LeEco से जुड़ी खबरें आ रही थी कि उसके कर्मचारी कम्पनी को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। और जल्द ही भारत में यह कम्पनी अपना बिजिनेस बन्द कर सकती है। इस पर कम्पनी ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि इंडियन मार्केट कम्पनी के लिए रणनीतिक
इंडिया में बिजिनेस खत्म महीं करेगा LeEco

चइनीज फोन निर्माता कम्पनी LeEco से जुड़ी खबरें आ रही थी कि उसके कर्मचारी कम्पनी को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। और जल्द ही भारत में यह कम्पनी अपना बिजिनेस बन्द कर सकती है। इस पर कम्पनी ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि इंडियन मार्केट कम्पनी के लिए रणनीतिक बाजार है। ऐसे बाजार को छोड़ने का हमारा कोई विचार नहीं है।

कम्पनी ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया कि वह जल्द ही इंडिया में अपनी नेक्स्ट जनरेशन टीवी लाने जा रही है। दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कम्पनी के 85 प्रतिशत लोग कम्पनी छोड़ सकते हैं। इसलिए यह कम्पनी भारत में अपना व्यवसाय बन्द कर सकती है। लेकिन कम्पनी ने इस रिपोर्ट को गलत ठहराया है। LeEco ने 2016 में इंडियन मार्केट में अपना बिजिनेस शुरू किया था।

कम्पनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि फिलहाल इंडिया में कम्पनी के 80 से ज्यादा एम्पलॉइज हैं जबकि पिछले साज यहां 350 कर्मवारी थे। कम्पनी में काम रकने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसने 2016 में कम्पनी जॉइन की थी। उस समय कम्पनी के कई सारे प्रोजेक्ट्स थे। जोकि सब कैश की समस्या के चलते रूक गए थे। इसलिए मैने वो कम्पनी छोड़ी।

Share this story