Samachar Nama
×

इस फल की पत्तियों का करे इस्तेमाल ,सफ़ेद बाल हो जायेंगे काले

जयपुर। अगर कम उम्र में आपके भी बाल सफ़ेद हो गए है तो यह खबर आपके लिए है। क्या आप जानते है कि प्राकृतिक तरीके से भी सफेद हुए बालो को वापस कला किया जा सकता है। आइए जानते है कैसे प्राकृतिक तरीके से सफ़ेद हुए बालो को वापस काला किया जा सकता है –
इस फल की पत्तियों का करे इस्तेमाल ,सफ़ेद बाल हो जायेंगे काले

जयपुर। अगर कम उम्र में आपके भी बाल सफ़ेद हो गए है तो यह खबर आपके लिए है। क्या आप जानते है कि प्राकृतिक तरीके से भी सफेद हुए बालो को वापस कला किया जा सकता है। आइए जानते है कैसे प्राकृतिक तरीके से सफ़ेद हुए बालो को वापस काला किया जा सकता है –

अमरुद की पत्तियों का करे इस्तेमाल –इस फल की पत्तियों का करे इस्तेमाल ,सफ़ेद बाल हो जायेंगे काले

अगर आप भी अपने सफ़ेद और झड़ते हुए वालो से परेशान है तो अमरुद के पत्तो का इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल तो काले होंगे ही साथ ही झड़ते हुए बालो की समस्या भी दूर हो जाएगी।

नींबू के साथ करे इस्तेमाल –इस फल की पत्तियों का करे इस्तेमाल ,सफ़ेद बाल हो जायेंगे काले

बालों की रुसी दूर करने के लिए अमरुद की पत्तियों के साथ नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए अमरुद की पत्तियों को पीसकर उसमें 2 – 3 बून्द नींबू का रस मिला कर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को बालों में लगा ले। इसके इस्तेमाल से बालों की रुसी दूर हो जाएगी।

अमरुद की पत्तियों के साथ कड़ी पत्तियों का इस्तेमाल करने से हफ्ते भर में काले बाल सफेद हो जायेंगे। इसके लिए अमरुद की पत्तियों और कड़ी पत्तियों को मिक्स कर उबाल ले। ठंडा होने के बाद इस पानी सिर धो ले। तथा इसके बाद किसी अच्छे शैंपू से बाल धो ले।

लगायें आंवले का तेल –इस फल की पत्तियों का करे इस्तेमाल ,सफ़ेद बाल हो जायेंगे काले

झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए अमरुद की पत्तियों के साथ आंवले के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आंवले के तेल में अमरुद की पत्तियों से बना पाउडर मिक्स कर ले ,और उस तेल से हल्के हाथो से सिर पर मसाज करे फिर किसी अच्छे शैंपू से बाल धो ले। इसके इस्तेमाल से झड़ते हुए बालों की समस्या दूर हो जाएगी।

Share this story