Samachar Nama
×

जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

जयपुर| सेकेंडरी बोन कैंसर किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में और किसी भी अंग में हो सकता है| किसी भी रोगी के शरीर में होने वाले पहले कैंसर ट्यूमर को प्राइमरी ट्यूमर कहते हैं और जब कैंसर सेल्स वहां से शरीर के किसी और हिस्से में फैलने लगे और ट्यूमर बन जाए तो
जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

जयपुर| सेकेंडरी बोन कैंसर किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में और किसी भी अंग में हो सकता है| किसी भी रोगी के शरीर में होने वाले पहले कैंसर ट्यूमर को प्राइमरी ट्यूमर कहते हैं और जब कैंसर सेल्स वहां से शरीर के किसी और हिस्से में फैलने लगे और ट्यूमर बन जाए तो इसे ‘सेकेंडरी ट्यूमर’ व ‘मेटास्टेसिस’ कहा जाता है|

जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

बाक़ी कैंसर की ही तरह जब बोन कैंसर शरीर के किसी अन्य हिस्से की हड्डी में हो जाए तो उसे ‘सेकेंडरी बोन कैंसर’ कहते हैं| जानते हैं सेकेंडरी बोन कैंसर के बारे में विस्तार से|जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

बहुत लोगों को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहती है क्या सेकेंडरी बोन का इलाज मुमकिन है या है तो आपको बता दें की आजकल की तकनीकियों के कारण सेकेंडरी बोन कैंसर का इलाज भी मुमकिन है और इन तकनीकों और इलाज के तरीकों से इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है|जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

अब हर तरह के कैंसर का इलाज तो संभव है पर इस बात ध्यान देना बहुत ज़रूरी है कि इस बीमारी के लक्षणों की समय पर पता लग जाने से ही इसका सही से इलाज किया जा सकता है और मरीज़ को तभी इस बीमारी से पूरी तरह से छुटकारा दिलाया जा सकता है|जानें क्या है सेकेंडरी बोन कैंसर और कैसे होता है इसका इलाज

आजकल लेज़र तकनीक से भी इन कैंसर का इलाज होता है पर लेज़र से इलाज कराना तभी मुमकिन हो सकता है जब मरीज़ को इस बीमारी का पता शुरुआती स्टेज में ही लग जाये वरना कैंसर बहुत अधिक बढ़ जाने पर इसे जड़ से मिटा देने वाला इलाज कराना थोड़ा मुश्किल होता है|

Share this story