Samachar Nama
×

टीवी स्क्री्न पर आने वाले इन अंकों का जानिए गणित

जयपुर। आपने टेलीविजन तो देखा ही होगा। इसी के साथ ही फिल्म या कार्यक्रम देखते समय आपने कई बार स्क्रीन पर कुछ अजीब से नंबर देखाई दिये होंगे। कभी आपने जानने की कोशिश की है कि ये नंबर क्या होते है और टीवी पर क्यों आते है। इन नंबरों के देख कर आप सोचने है
टीवी स्क्री्न पर आने वाले इन अंकों का जानिए गणित

जयपुर। आपने टेलीविजन तो देखा ही होगा। इसी के साथ ही फिल्‍म या कार्यक्रम देखते समय आपने कई बार स्क्रीन पर कुछ अजीब से नंबर देखाई दिये होंगे। कभी आपने जानने की कोशिश की है कि ये नंबर क्या होते है और टीवी पर क्यों आते है। इन नंबरों के देख कर आप सोचने है कि शायद टीवी में कोई गड़बड़ी है। लेकिन बता दे कि ये टीवी की समस्या नहीं है। हम आपको बताते है कि आपके टीवी पर ये नंबर उस चैनल के कंट्रोल रूम या फिर उपग्रह की मदद से दिखाए जाते हैं जो आपने चला रखा है।टीवी स्क्री्न पर आने वाले इन अंकों का जानिए गणित

इन नंबरों से आपकी लोकेशन पता की जाती है। आपको बता दे कि ये अंक हर टीवी के लिए यूनीक होता है। इसका मतलब है कि जो नंबर आपके टीवी पर आ गया वो फिर पूरी दुनिया में किसी भी दूसरे टीवी पर नहीं दिखेगा। लेकिन ऐसा करने से क्या होता है आपको बता दे कि इन अंकों का क्या मकसद हैं? वैसे तो ये नंबर 8 डिजिट के होते हैं। ये अंग्रेजी के अक्षरों के साथ ही 1 से लेकर 0 तक के कोई भी अंक रैंडम क्रम में होते हैं। ये नंबर कुछ भी हो सकता है।टीवी स्क्री्न पर आने वाले इन अंकों का जानिए गणित

ये नंबर बस कुछ सेकेंड तक ही टीवी स्क्रीन पर दिखाई देता है और खुद बखुद गायब हो जाते है। बता दे कि इस नंबर की मदद से डिजिटल टीवी प्रदाता या वह चैनल यह मालूम कर सकता है कि आपका घर कहां पर है। अरे डरिए मत, दरअसल यह नंबर टीवी कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर अपलोड करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए होते हैं अथार्थ इस नंबर की मदद से टीवी पायरेसी को आसानी से रोका जाता है।टीवी स्क्री्न पर आने वाले इन अंकों का जानिए गणित

Share this story