दोस्तों, ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं के मन में क्या चल रहा है और वो क्या चाहती इसे कोई भी नहीं समस पाया है । मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे उनके अंतर्वस्त्रों से उनकी मन की बात को समझ सकते हैं ।
जी हाँ, महिलाओं के अंतःवस्त्र उनके बारे में और उनकी सेक्स लाइफ के बारे में कई राज़ खोलते हैं. हाल ही में एक वैज्ञानिक शोध हुआ जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि महिलाओं के अंतःवस्त्रों का रंग उनके रोमांटिक मूड तथा प्रेमी व्यक्तित्व को किस प्रकार से दर्शाता है ।
बिंदास महिला : ऐसी महिलाएं लाल, पीला और ऑंरेज रंग के कपड़ें पहनती हैं । इस प्रकार की महिलाओं को मूड हर बार बदलता रहता हैं ।
तूफानी महिला : ऐसी महिलाएं अक्सर कोई भी रंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं जो उनके शक्तिशाली व्यक्तित्व को दर्षाता है इसके अलावा इस प्रकार की महिलाएं ब्लैक कलर के अंतर्वस्त्र पहनती हैं ।
मासूम, सुझाव देने वाली : इस प्रकार की महिलाएं अक्सर सफ़ेद रंग के कपड़ें और अतंर्वस्त्र पहनती हैं ।
रोमांस में पीछे नहीं : ऐसी महिलाओं को अक्सर स्किन या भूरा रंग पसंद आता है । ऐसी महिलाएं रोमांटिक होती हैं और किसी से कुछ छिपाती भी नहीं हैं ।