Samachar Nama
×

आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

बिना छतरी से चलने वाला सेटअप बाॅक्स भी आ गया है जिसकी मदद से आप घर की छत पर बिना छतरी लगाए भी अपने टीवी को चला सकते हो, इसके लिए आपको सेट अप बाॅक्स को नेट से कनेक्ट करना पडेगा, जिससे के बाद आप कई चैनल्स देख सकते हो।
आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

अब हम आपको बिना छतरी वाले सेट अप बाॅक्स के बारे में बताने जा रहे है। आज के जमाने में रोज नए आविष्कार हो रहे हैं। ट्राई ने भी टेलीकाॅम सेक्टर में कई नए नियम को लागू कर दिया गया हैं। जिसके बाद इस डीटीएच के नियमों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। अब फ्री चैनल्स के लिए भी 130 रूपये प्रतिमाह देने होगें। अगर आप ज्यादा चैनल्स देखोगें तो आपको पहले से ज्यादा रूपये देने होगें। आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस सेट अप बॉक्स को कॉम्पैक्ट साइज में उपलब्ध कराया गया हैं, जिसे आसानी से जेब में भी डाला जा सकता हैं, इसमें कुछ फीचर्स भी दिए गए है, जिनकी वजह से सेट टॉप बॉक्स बाजार में तहलका मचा रहा हैं। इस सेट टॉप बॉक्स को बिना छतरी के उपयोग किया जा सकता है। इसको इंटरनेट से जोड़कर चलाया जा सकता हैं।

आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

इंटरनेट से जुड़ जाने के बाद हाईटेक सेट अप बॉक्स बन जाता है जिससे की कई चैनल्स देख सकते हैं। यानी कि इसमें लगभग 1,000 चैनल्स देखे जा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट से चलाने के लिए सेट अप बॉक्स में लेन केबल व वाई फाई की सुविधा दी गयी हैं। इसकी बाजार में 1500 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

बिना छतरी का मतलब है कि आप इंटरनेट से कनेक्ट करके इसे चला सकते हो। आप इसे नेट से जोड़कर छतरी से ज्यादा फायदा उठा सकते हो। क्योंकि छतरी के द्वारा कुछ सीमित चैनल्स देखने को मिलते है जबकि बिना छतरी के यानी कि नेट से आप कई चैनल्स देखने को मिल सकते हैं।

आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

 

बिना छतरी से चलने वाला सेटअप बाॅक्स भी आ गया है जिसकी मदद से आप घर की छत पर बिना छतरी लगाए भी अपने टीवी को चला सकते हो, इसके लिए आपको सेट अप बाॅक्स को नेट से कनेक्ट करना पडेगा, जिससे के बाद आप कई चैनल्स देख सकते हो। आप टीवी को बिना छतरी के भी चला सकते हो

Share this story